CLAT EXAM 2023 : क्लैट एग्जाम रिज़ल्ट डाउनलोड लिंक

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CLAT EXAM 2023 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (NLU) द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2023) के लिए ऑफिशियल consortiumofnlus.ac.in पर नोटिस जारी कर दिया है। जिसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CLAT EXAM 2023 : क्लैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन शुरू , ऐसे करें अप्लाई

Clat Exam 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां

Clat Exam Date :कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट देश भर के 22 नेशनल लेवल विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कानून कार्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराई जाती है।

यह परीक्षा पहली बार साल में दो बार होगी। जो राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा आयोजित की जाती है। यह रजिस्ट्रेशन 2022 में दूसरी बार 8 अगस्त से शुरू होंगे। और 18 नवंबर 2022 को खत्म।

Clat Exam Date & Admit Card : जिसके बाद टेस्ट 18 दिसंबर को 2 से 4 पीएम तक आयोजित होगा। Clat एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 6 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा जिसे डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी को लॉगिन कर एडमिट कार्ड ऑप्शन पर जाना होगा।

Clat 2023 RESULT Date 23 December 2022 : जिसे देखने के लिए आपको CLAT ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर लॉगिन करना होगा CLICK HERE

Clat Exam 2023 योग्यता

  • Clat Ug Qualification : यूजी क्लैट के लिए 12 वीं पास उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
  • Clat Pg Qualification : एलएलबी कर चुके या जो एलएलबी फाइनल ईयर में हैं वह भी क्लैट 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Clat Exam 2023 सिलेब्स

  • Clat Syllabus : क्लैट सिलेबस में कुल मिलाकर 5 खंड हैं। जिसमें अंग्रेजी , करेंट अफेयर्स व सामान्य ज्ञान , कानूनी तर्क के साथ साथ मात्रात्मक तकनीक और तार्किक तर्क शामिल हैं।
  • बता दें की क्लैट परीक्षा (Clat Exam) में निगेटिव मार्किंग भी है। जिसके अनुसार गलत उत्तर देने पर उमीदवार के 0.25 अंक काटे जाएंगे और हर सही प्रश्न उत्तर के एक एक नंबर मिलेंगे।

Clat Exam 2023 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज ही क्लैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर टैप करें।
  • मांगी गई भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फीस भरें और फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

CLAT EXAM 2023 APPLY LINK https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2023/#

क्लैट 2023 फीस कितनी है?

  • क्लैट ऑनलाइन आवेदन करने की फीस ओबीसी और जनरल उम्मीदवारों के लिए 4 हजार तथा एससी एसटी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए 3 हजार 500 रुपए है।
  • कंसोर्टियम द्वारा 2022 में अनारक्षित श्रेणी उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग फीस को 50 हजार रुपये से कम करके 30 हजार रुपये कर दिया है।
  • और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शुल्क 20 हजार रुपये है।

Daily Education News Telegram Channel

CLAT EXAM ADMIT CARD DOWNLOAD PROCESS

  • Clat exam की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन करें।
  • Admit Card Option पर जाएं और clat exam 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
  • और प्रिंट आउट निकलवा लें। उसमे दिए गए नियमो के अनुसार एग्जाम में जाएं।

CLAT EXAM 2023 APPLY LINK

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now