Cat exam 2021 : कैट परीक्षा फार्म में करैक्शन लिंक कल से एक्टिवेट होगा

Join and Get Faster Updates

Cat exam 2021 : कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर को बंद हो चुका है। और अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अधिकारिक वेबसाइट पर कैट परीक्षा फार्म मे करैक्शन ऑप्शन कल से शुरू होगा। अगर किसी उम्मीदवार के Cat 2021 फॉर्म में गलती हो गई थी तो वह अब करेक्शन विंडो पर जाकर उसे अपडेट कर सकता है।

 
Cat 2021 : कैट परीक्षा फार्म में करैक्शन लिंक कल से एक्टिवेट होगा - डिंपल धीमान
कैट आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो कल सुबह 10 बजे खुल जाएगी जो 25 सितंबर को खुलने के बाद 27 सितंबर 2021 शाम के 5 बजे तक खुली रहेगी।
 
जिसके लिए उम्मीदवार आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने कैट परीक्षा आवेदन फॉर्म में एडिट कर सकते हैं।
 
बता दें की अभ्यर्थी cat 2021 आवेदन फॉर्म में करेक्शन अपनी फोटो , हस्ताक्षर , टेस्ट सेंटर च्वॉइस की कर सकते हैं।
 
कैट 2021 की यह परीक्षा आने वाली 28 नवंबर को आयोजित होगी। जिसके एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर 27 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। जिसकी सूचना प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार डिंपल धीमान टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

कैट आवेदन फॉर्म में एडिट कैसे करें?

  • उम्मीदवार को आईआईएम अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • फिर होम पेज पर दिखाई दे रहे करेक्शन विंडो लिंक पर टैप करना होगा।
  • जिसके बाद अभ्यर्थी के सामने लॉगिन करने के लिए नया पेज ओपन होगा।
  • जिसके बाद कैट आवदेन फार्म खुलेगा , उसके बाद फिर उम्मीदवार उसमे करेक्शन कर सकते हैं।