BPSC JUDICIAL SERVICE ADMIT CARD : बीपीएससी न्यायिक सेवा परीक्षा एडमिट कार्ड

Join and Get Faster Updates

BPSC JUDICIAL SERVICE ADMIT CARD : बीपीएससी द्वारा 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी कर ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे। जिसकी परीक्षा डेट जारी कर दी गई है।

बता दें की Bihar Public Service Commission की इस भर्ती में 32वीं judicial examination के माध्यम से कुल 155 रिक्त पदों को भरा जाएगा। बीपीएससी जूडिकल परीक्षा 4 जून 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। इस परीक्षा की पहले शिफ्ट सुबह 11:30 बजे शुरू होगी दोपहर 1 बजे तक चलेगी और फिर दूसरे शिफ्ट परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी।

BPSC JUDICIAL SERVICE admit card

BPSC JUDICIAL SERVICE EXAM 2023 में क्या होगा एग्जाम पैटर्न

बीपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स के लिए Bihar Judicial Service Exam में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर मैं सामान्य अध्ययन / सामान्य ज्ञान से एमसीक्यू प्रश्न आते हैं। और पेपर 2 में कानून विषयों से MCQs आते हैं।

Bihar Judicial Service Main Exam में पांच अनिवार्य और तीन वैकल्पिक पेपर होते हैं। यह मुख्य परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है और इसमें अधिकतम 1050 अंकों के लिए डिस्क्रिप्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।

BPSC JUDICIAL SERVICE ADMIT CARD डाउनलोड करने का यह है प्रोसेस

  • सबसे पहले वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए latest notification के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने Download 32nd Admit Card लिंक पर जाना होगा
  • जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर , डीओबी आदि जानकारी भर कर सबमिट करना होगा।
  • जिसके बाद BPSC JUDICIAL SERVICE ADMIT CARD DOWNLOAD हो जाएगा।
  • जिसमे एग्जाम डेट , एग्जाम सेंटर और नियमो संबंधी जानकारी मिलेगी।

BPSC JUDICIAL SERVICE ADMIT CARD LINK

OFFICIAL WEBSITE /www.bpsc.bih.nic.in/
ADMIT CARD DOWNLOAD LINK /onlinebpsc.bihar.gov.in/
GOOGLE NEWS VISIT HERE

Leave a Comment