How To Read Missed Notifications On Android
अगर आप भी नोटिफिकेशन (Notification) को Read करना भूल जाते हैं या फिर जल्दी जल्दी मै आप नोटिफिकेशन (Notification) को Cut कर देते हैं। और बाद ने आप उसको ढूंढ नहीं पाते । इस लेख में आज आप ये जानेगें कैसे नोटिफिकेशन (Notification) को वापस देखा जाए Skip करने के बाद ।
1. अपने मोबाइल (Mobile) की स्क्रीन (Screen) पर कुछ देर के लिए क्लीक (Click) करके रखें
2.कुछ देर तक क्लीक (Click) करने के बाद मोबाइल स्क्रीन (Mobile Screen) पर एक मेन्यू (menu) सामने आएगी ।
3. उस मेन्यू (menu) में से विजेट्स (Widget) पर क्लीक (click) करें.
4.विजेट्स (Widget) पर क्लीक (Click) करने के बाद उस ऐप (App) को स्क्रीन (Screen) पर लेकर आना होगा जिस ऐप (App) के आप नोटिफिकेशन (Notification) खोए जाने के बाद देखना चाहते हैं।
5. उस ऐप (App) की विजेट (Widget) पर कुछ देर क्लीक (click) करके अपने मोबाइल (Mobile) की स्क्रीन (Screen) पर लेकर आना होगा.
6.फिर उस स्क्रीन (SCREEN) पर ओके (OK) करके आप उन सब नोटिफिकेशन (Notification) को देख सकते हैं जिन्हें आपने स्कीप (Skip) कर दिया था या जल्दी से हो गए थे .
ऐसे ही आप हर ऐप App के नोटिफिकेशन (Notification) को पढ़ व देख सकते हैं जिन्हें आप पढ़ना भूल जातें हैं।
हर दिन कितने नोटिफिकेशन (Notification) आते हैं कैसे पता करें ?
अगर आप भी ऑनलाईन वर्क (Online Work) करते हैं, या फिर नोटिफिकेशन (Notification) आज आपके पास कितने आएं हैं या फिर कितने अभी नोटिफिकेशन (Notification) पढ़ें नहीं है.
नोटिफिकेशन (Notification) की संख्या जानने के लिए आप पलेस्टोर (Playstore) से एक बेहतरीन ऐप डाउनलोड (App Download) कर सकते हैं.
डिजिटल वेलबिंग (digital wellbeing) डाउनलोड (Download) कर सकते हैं जो गूगल (Google) का ही एक अपनी एप्लिकेशन (Application) है.