AGNIPATH VAYU VACANCY 2023 : इंडियन एयर फोर्स में भर्ती अब अग्निपथ स्कीम से होगी जिसमे अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा। जिसके तहत वायु सेना में लडको व लड़कियों को इंडियन आर्मी में 4 साल के लिए नौकरी पर रखा जाएगा। बाद में सरकारी नियमों के अनुसार अन्य नौकरी पर रखा जाएगा। या फिर हटा दिया जाएगा। हटाने के साथ ही अन्य सरकारी लाभ भी दिए जाएंगे।
अग्निवीर वायु सेना फॉर्म 2023 , अग्निवीर वायु सेना फॉर्म भरने की लास्ट तारीख , अग्निवीर वायु सेना फॉर्म शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी ऑफिशियल नोटिस के साथ नीचे देख सकते हैं
AGNIPATH VAYU VACANCY 2023 : वायु सेना अग्निवीर भर्ती नोटिस
- अग्निपथ वायु सेना भर्ती रजिस्ट्रेशन नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होंगे 7 November 2022
- अग्निवीर वायु सेना भर्ती लास्ट डेट 23 नवंबर 2022
- AGNIPATH VAYU VACANCY exam डेट जनवरी 2023
- रिजल्ट फरवरी में जारी किया
- दुसरे फेस 2 के लिए एग्जाम 23 फरवरी को होंगे
- PROVISIONAL SELECT LISTS जारी होने की डेट 15 मई
AGNIPATH VAYU VACANCY 2023 QUALIFICATION
Age Limit : वायु सेना भर्ती स्कीम से वायु सेना में भर्ती के लिए उमीदवार की आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच होना चाहिए।
वायु सेना भर्ती सैलरी : AGNIPATH भर्ती सैलरी एक महीने की 30 हजार से शुरू है। जो दूसरे साल में 33 हजार हो जायेगी फिर 36,500 के बॉस लास्ट साल में 40,000 हर महीने अग्निवीर को दिए जाएंगे।
Education Qualification : इंडियन एयर फोर्स में 10 वीं पास या 12 वीं पास पास और डिप्लोमा पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह योग्यता पदो के अनुसार अलग अलग है।
AGNIPATH VAYU VACANCY 2023 : वायु सेना भर्ती रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
- वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2023 रजिस्ट्रेशन करने के लिए agnipathvayu.cdac.in साइट पर जाना होगा
- वेबसाइट होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- जिसमे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने सभी पहचान पत्र , एजुकेशन सर्टिफिकेट , फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
- कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद चैक करें और प्रिंट आउट अवश्य लें।
AGNIPATH VAYU VACANCY 2023 IMPORTANT LINKS
- PROVISIONAL SELECT LISTS DOWNLOAD LINK
- Phase 2 Admit Card Click Here
- agnipathvayu.cdac.in
- Agnipath Scheme air Force Result Link
- Agniveer Official Notice Download Link
- Haryana Free Job Alert Group Link
- Physical Fitness Details Link
- Normalisation Scheme Notice
- Exam Date And Exam City Check Link And Download Admit Card Login Here
AGNIPATH VAYU VACANCY 2023 FAQ
No schema found.