AGNIPATH SCHEME : अग्निपथ योजना से अग्निवीर भर्ती नोटिस व अप्लाई लिंक

Join and Get Faster Updates

AGNIPATH SCHEME : भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी के लिए 2022 में रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग द्वारा टूर ऑफ ड्यूटी या अग्निपथ स्कीम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार को इंडियन आर्मी के 4 साल के लिए नौकरी पर रखा जाएगा।

2022 में 46000 युवाओं को आर्मी में भर्ती किया जाएगा। जिसके फॉर्म भरने की तारीख , शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी ऑफिशियल नोटिस के साथ नीचे देख सकते हैं

 

Agnipath Scheme Registration Shedule

  • अग्निपथ स्कीम से वायु सेना भर्ती रजिस्ट्रेशन 24 जून 2022 से 5 जुलाई तक चलेंगे ।
  • एयर फोर्स अग्निरवीर फॉर्म में गलती हो गई है तो वह 15 से 18 जुलाई 2022 तक उसे सही कर सकते हैं।
  • एयर फोर्स अग्निरवीर एग्जाम सिटी 15 जुलाई को जारी हो गई।
  • अग्निपथ स्कीम से नेवी भर्ती रजिस्ट्रेशन शुरू 15 जुलाई से 30 जुलाई तक कर सकते है।
  • अग्निवीर रैली आवेदन 5 अगस्त से 30 अगस्त तक कर सकते है।।

Agnipath Scheme Age limit : अग्निपथ स्कीम आयु सीमा

अग्निपथ स्कीम से भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए उमीदवार की आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

Agnipath Scheme Education Qualification : अग्निपथ स्कीम शैक्षणिक योग्यता

Soldier General Duty के लिए SSLC/Matric पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

Soldier Technical के लिए साइंस से 12 वीं पास (Non-Matricpassed in Science) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

SoldierClerk / StoreKeeper Technical के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं ।

Soldier Nursing Assistant के लिए साइंस से 12 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Soldier Tradesman के लिए योग्यता
General Dutie और Specified Duties के लिए Non Matric उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।

 

Agnipath Scheme Registration : अग्निपथ स्कीम रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

  • अग्निपथ स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की वेबसाइट से कर सकेंगे।
  • वेबसाइट पर जाने के साथ होम पेज /मेन्यू बार में agnipath ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसमे रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा ।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी पहचान पत्र , एजुकेशन सर्टिफिकेट , फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
  • आवश्यक पड़ने पर आवेदन शुल्क भरें।
  • लास्ट में प्रिंट आउट अवश्य लें।

Agniveer Admit Card Download: अग्निवीर भर्ती एडमिट कार्ड

  • अग्निवीर भर्ती एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी जारी होगी। जिसमे दी गई एग्जाम डेट से दो दिन पहले एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लॉगिन लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।
  • पहले इंडियन नेवी/ इंडियन आर्मी/ इंडियन एयर फोर्स वेबसाइट पर जाकर अग्निपथ योजना लिंक पर जाएं।
  • अग्निवीर भर्ती लॉगिन लिंक पर टैप कर एडमिट कार्ड ऑप्शन पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

Agnipath Scheme 2022 : अग्निपथ स्कीम लिंक

5 thoughts on “AGNIPATH SCHEME : अग्निपथ योजना से अग्निवीर भर्ती नोटिस व अप्लाई लिंक”

  1. What is the Agnipath scheme and what are its advantages?

    AGNIPATH Scheme in the Indian Armed Forces is a scheme wherein selected candidates will be enrolled as Agniveers for four years period.

    On completion of the four year period, Agniveers will go to the society as disciplined, dynamic, motivated and work force for employment in other sectors to pursue their career in job of their choice.

    Based on organisational requirement and policies promulgated by the Armed Forces, 100% of the Agniveers after completing engagement period, will be offered an opportunity to apply for enrolment in the permanent cadre. Of these 25% of Agniveers will be selected to be enrolled in the Armed Forces as a regular cadre.

    The scheme provides an avenue to Indian youth, desirous of serving the country to get recruited in the Armed Forces for a short duration.

    The scheme enhances the youth profile of the Armed Forces.
    What is the financial package offered to an Agniveer in the Armed Forces?

    Composite Monthly Package

    1st year package – ₹30,000/ Upgradation upto 740,000/- in 4th year.

    Allowances

    Risk & Hardship, Ration, Dress, Travel allowances as applicable.

    SevaNidhi

    30% of monthly emoluments to be contributed by individuals.

    Equal amount matched & contributed by the Government.

    Corpus of 10.04 Lakhs plus accrued interest, exempted from Income Tax, after four years.

    Agnipath Death Compensation
    Non-contributory life insurance cover of 48 Lakhs.
    Additional Ex Gratia of 44 Lakhs for death attributable to service.
    Pay for unserved portion upto four years including ‘SevaNidhi’ component.

    Reply
  2. भारतीय नौसेना भर्ती 2022 , कुल रिक्त पद 200

    अग्निवीर पद पर अविवाहित पुरुष व महिलाओं के लिए मौका

    ■ आयु सीमा : अभ्यर्थियों का जन्म 01 दिसंबर 1999 और 31 मई 2005 के बीच हुआ हो।

    ■ पात्रताएं: उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की हो।

    ■ चयन का तरीका : अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग क्वालिफाइंग योग्यता परीक्षा (10वीं) में प्राप्त कुल अंक पर आधारित होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय रूप से फिट होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को भर्ती के समय सभी चरणों की परीक्षाओं में अपने मूल दस्तावेजों एवं स्व प्रमाणित प्रतियां सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2022 तक ।

    आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन

    http://www.joinindiannavy.gov.in

    Reply

Leave a Reply