AADHAR CARD : आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज में से एक सबसे महत्वपूर्ण है जिसके खोए जाने पर समस्या हो सकती है अगर आपका आधार कार्ड नंबर खोया गया है और उसका कोई प्रूफ नही है तो अब आप अपना आधार कार्ड नंबर आसानी से घर बैठे पता कर सकते है।जिसके लिए आपको दो काम करने पड़ेंगे.
1). आधार कार्ड नंबर खोए जाने पर आपको आधार कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.
2). आधार कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए लिंक से जा सकता हैं. https://uidai.gov.in/
3). आधार कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन होंगे जिनमें से आपको डाउनलोड आधार कार्ड पर Click करना होगा. जिस पर Click करने के बाद अब आप अपना uid/Eid नंबर भर कर डाउनलोड कर सकते हैं.
4) अगर आपको अपना uid नंबर नहीं पता है तो आपको उसके लिए आधार कार्ड स्टोलन (Aadhar Card Stolen) लिख कर सर्च करना होगा. या फिर नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आपको अपना नाम लिखना होगा जो आधार कार्ड में है. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा जो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपके सामने आपका आधार नंबर आ जाएगा. जिसके बाद आप आधार कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं. https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid
5) अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर registerd नहीं है और आपका आधार कार्ड गुम हो जाता है. तो आपको परिवार पहचान पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जिसके बाद dimpledhiman.com पर दिए गए निर्देश के अनुशार कि कैसे फैमिली आईडी में सुधार करें तरीके को अपना कर आप उसमे ही अपना आधार नंबर देख सकते हैं.
6) अगर आपके पास यूआईडी नंबर , आधार कार्ड में मोबाईल नंबर registerd नहीं है और आपके पास फैमिली आईडी या परिवार पहचान पत्र भी नहीं है तो आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाएँ। और वहां पर जाकर फार्म भर कर सबमिट कराएं . जिसके आपसे Charges देने होंगे करीब 50 रूपए. और अपना नया आधार कार्ड प्राप्त करें।
AADHAR CARD ADDRESS CHANGE CHECK STATUS AND DOWNLOAD
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए , आधार कार्ड अपडेट स्टेटस देखने और आधार कार्ड एड्रेस अपडेट करने के लिए आधार कार्ड होल्डर एक सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल करके आपके सामने आए ऑप्शन के लिए Alow कर सकते हैं, जिसमे यह ऐप आपके स्टोरेज , contact आदि के लिए परमिशन मांगे का जिसे आप Allow या not allow कर सकते हैं.
जिसके बाद आप continue कर सकते हैं अपनी मनपसंद भाषा में .
Continue करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा जो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है.
जिसके भरने के बाद आपके पास ओटीपी ( One Time Password ) आएगा.
यह करने के बाद आपके सामने रजिस्टर माई आधार कार्ड (Register My Aadhar Card) के ऑप्शन पर क्लीक करके अपना एक चार डिजिट का पासवर्ड भर कर कन्फर्म करना होगा.
यह करने के बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर व दिए गए सिक्योरटी कॉड (Security Code) को भर कर वेरिफाई करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करेंगे. जिसे भरने के बाद आपका आधार कार्ड इस ऐप में रजिस्टर्ड हो जाएगा.
अब आप इस ऐप के इस्तेमाल से आप 35 ऐसे काम कर सकते हैं