Education News : हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों के दाखिले के लिए एडमिशन पोर्टल 16 से शुरू कर दिया है। लेकिन तभी से स्टूडेंट्स को पंजीकरण करते समय समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पहले तो पोर्टल ही देर से ओपन हुआ । और दाखिले के लिए 12 बजे से ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगी , लेकिन पोर्टल 1 बजे के बाद ओपन हुआ जो 10 मिनट चलने के बाद फिर बंद हो गया था। जिस कारण पहले दिन तो पोर्टल की समस्या और स्टूडेंस के डॉक्युमेंट्स पूरे ना होने के कारण पंजीकरण नही हो पाया।
और अब पोर्टल में एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वो है ओटीपी ना आने का जिस कारण कॉलेजों द्वारा डीएचई को पत्र भी लिखा जिस से ओटीपी वाली समस्या का खत्म हो सके।
इसके साथ ही पोर्टल धीमी रफ्तार पकड़ लेता है। जिस कारण कुछ स्टूडेंट्स के ही एडमिशन फॉर्म अप्लाई हो पाते हैं।
बता दें की ओटीपी वाली सबसे ज्यादा समस्या परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बदल जाने पर विद्यार्थी को हो रही है।
अगर किसी विद्यार्थी ने पीपीपी या आधार कार्ड में अपनी जीमेल भी एड करवा रखी है तो उसके लिए कोई परेशानी नही आएगी, क्योंकि ओटीपी मोबाइल नंबर के साथ साथ जीमेल पर भी आता है।
अगर ऐसी ही समस्या आगे भी देखने को मिलती रहती है तो दाखिले के अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है।
जानकारी आगे शेयर करें और डिंपल धीमान टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें