SSC Chsl Result 2021 : एसएससी सीएचएसएल 12 वीं पास भर्ती है जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च तक किए थे। जिसका एग्जाम 24 मई से 10 जून तक आयोजित हुए थे। SSC CHSL भर्ती TENTIVE ANSWER KEY 22 जून को जारी कर आज Official Website पर Ssc Chsl Tier 1 Result जारी कर दिया है।
बता दें की एसएससी सी एच एस एल टियर 1 परीक्षा में कुल 54 हजार 106 उमीदवार पास हुए हैं जो टियर 2 के लिए योग्य है और इनका वर्णात्मक एग्जाम 18 सितम्बर 2022 को होगा।
इसके साथ ही एसएससी chsl final answer की 16 अगस्त से 15 सितंबर तक ssc की website पर उपलब्ध रहेगी और योग्य व अयोग्य उम्मीदवारों के अंक 11 अगस्त से 30 अगस्त तक ssc आयोग की साइट पर जारी कए जाएंगे।
SSC Chsl notofications ,SSC Chsl 2022 selection process , SSC Chsl exam date , SSC Chsl result link ,
SSC Chsl 2021 भर्ती पदो का विवरण
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के माध्यम से कई विभागों कार्यालयों व मंत्रालय में लोअर डिवीजन क्लर्क , जूनियर सचिवालय सहायक , पीए, डीईओ आदि के 6 हजार 72 रिक्त पदों को भरा जाएगा जिसके लिए Tentive Post डिटेल्स Ssc वेबसाइट पर जारी हो गई है। Download Notice
SSC CHSL 2021 भर्ती चयन प्रक्रिया क्या है
SSC CHSL 2021 में चयन निम्नलिखित चरणों के बाद होगा
- पहले टियर 1 लिखित परीक्षा होगी।
- जिसके बाद टियर 2 वर्णनात्मक परीक्षा होगी
- फिर टियर 3 एग्जाम सीपीटी ; टाइपिंग टेस्ट होगा।
- लास्ट में डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।
- अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस अवश्य देखें।
SSC Chsl 2021 सैलरी
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 सैलरी पदो के अनुसार 19 हजार 900 रूपए से 92 हजार 300 रुपए तक है।
Ssc Chsl Result 2021 : एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट ऐसे देखें
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अपनी लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद
- रिजल्ट ऑप्शन पर जाएं और अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- एसएसी रिजल्ट डाउनलोड लिंक
- Ssc Chsl Tier 1 Result Pdf Download link
LIST OF CANDIDATES QUALIFIED IN SKILL TEST FOR APPEARING IN DOCUMENT VERIFICATION
LIST-1_18032023 |
LIST-2_18032023 |
LIST-3_18032023 |