Ssc Cgl : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती के लिए नोटिस 23 दिसंबर को जारी होगा। (ssc cgl 2022 notification) इस परीक्षा से भारत सरकार 2022 में ग्रुब बी और ग्रुप सी के हजारों रिक्त पदों को भरेगी। एसएससी सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में नौकरी करने का मौका मिलता है।
एसएसी सीजीएल भर्ती लास्ट डेट , एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक , आयु सीमा, अप्लाई लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
एसएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार एसएससी सीजीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in 23 जनवरी 2022 तक होंगे। (ssc cgl 2022 Exam Date)
एसएसी सीजीएल एग्जाम कब होंगे
Ssc Cgl Exam Date Tier 1 : एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन बंद हो चुके हैं। जिसके लिए आज एसएससी द्वारा एग्जाम डेट नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार एसएससी सीजीएल एग्जाम 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित हुआ था।
Ssc Cgl Exam Date Tier 2 & 3 : एसएससी सीजीएल एग्जाम टियर 2 (cbe) अगस्त में 8 और 10 तारीख को होगा। और टियर 3 (Pen & Paper) 21 अगस्त को आयोजित हुआ था जिसका परिणाम आज 20 दिसंबर को ऑफिस वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
Ssc Cgl Skill Test Date : 4 और 5 जनवरी 2023
SSC CGL RESULT DATE 17 मार्च 2023
एसएसी सीजीएल रिज़ल्ट कैसे देखें
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 4 जुलाई को जारी हो गया है।
एसएससी सीजीएल टियर 2 रिजल्ट 15 अक्तूबर को जारी हो गया है।
- एसएसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- मेन्यू बार में दिए गए एसएससी रिजल्ट लिंक पर जाएं।
- अब आप एसएससी सीजीएल भर्ती रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं
एसएससी सीजीएल रिजल्ट डाउनलोड लिंक
SSC CGL RESULT TIER I PDF 1
SSC CGL RESULT TIER I PDF 2
SSC CGL RESULT TIER I PDF 3
SSC CGL RESULT TIER I PDF 4
SSC CGL RESULT TIER II PDF 1
SSC CGL RESULT TIER II PDF 2
SSC CGL RESULT TIER II PDF 3
SSC CGL RESULT TIER II PDF 4
SSC CGL RESULT TIER III PDF 1
SSC CGL RESULT TIER III PDF 2
SSC CGL RESULT TIER III PDF 3
SSC CGL RESULT TIER III PDF 4
SSC CGL RESULT TIER III PDF 5
एसएससी सीजीएल शैक्षिणक योग्यता
एसएससी सीजीएल में जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएशन है लेकिन इसके लिए 12वीं में मैथ्स या स्टैटिस्टिक्स विषय में 60 % से पास होना अनिवार्य है।
स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-II के लिए योग्यता स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री।
अन्य सभी (ssc cgl 2022) पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन पास उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का नाम व आयु सीमा
- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर : 18 से 30 वर्ष
- असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर : 18 से 30 वर्ष
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस) : 20 से 30 वर्ष
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ( इंटेलिजेंस ब्यूरो) : 18 से 30 वर्ष
- अस्सिटेंट इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स : 18 से 30 वर्ष
- इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्ससाइज): 18 से 30 वर्ष
- असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर : 18 से 30 वर्ष
- सब इंस्पेक्टर (NIA) : 18 से 30 वर्ष
- इंस्पेक्टर : 18 से 30 वर्ष
- ऑडिटर : 18 से 27 वर्ष
- स्टेटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड 2 : 18 से 30 वर्ष।
- जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर : 18 से 32 वर्ष
- अकाउंटेंट और जूनियर अकाउंटेंट : 18 से 27 वर्ष
- सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट : 18 से 27 वर्ष
- टैक्स अस्सिटेंट : 18 से 27 वर्ष
- अपर डिवीजन क्लर्क : 18 से 27 वर्ष
Ssc Cgl Documents List
स्कैन करने के लिए फोटो और हस्ताक्षर के साथ पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
10 वीं और 12वीं परीक्षा की डीएमसी
ग्रेजुएशन डिग्री
आरक्षण लागू होता है तो इसका प्रमाण पत्र भी जरूरी
ssc cgl 2022 Salary
एसएसी सीजीएल भर्ती में अलग अलग पे लेवल की अलग अलग सैलरी तय की गई है।
जिसमे 5 लेवल के पद होते हैं। लेवल 4 , लेवल 5 , लेवल 6, लेवल 7 और लेवल 8
पे लेवल 4 के पदों की सैलरी 25 हजार 500 रुपये से 81 हजार 100 रुपये तक होगी।
पे लेवल 5 के पदों की सैलरी 29 हजार 200 रुपये से 92 हजार 300 रुपये तक होगी।
पे लेवल 6 के पदों की सैलरी 35 हजार 400 रुपये से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक होती है।
पे लेवल 7 के पदों की सैलरी 44 हजार 900 रुपये से 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक होगी।
पे लेवल 8 के पदों की सैलरी 47 हजार 600 रुपये से 1 लाख 51 हजार 100 रुपये होगी।
बता दें की Ssc CGL में नौकरी मिलने के बाद अभ्यर्थियों को सैलरी के साथ कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं।
एसएससी सीजीएल स्टेटस
- उम्मीदवारों को अपना सीजीएल टियर 1 अप्लीकेशन स्टेटस जानने या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रीजन लिंक पर जाना होगा।
- जिसके बाद होम पेज पर दिए गए अप्लीकेशन स्टेटस या एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाकर
- अप्लीकेशन नंबर , जन्म-तिथि आदि जानकारी भरकर अपना स्टेटस देख सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए।
लॉगिन करें या रजिस्ट्रेशन करें
आईडी खुलने के बाद एसएससी सीजीएल अप्लाई लिंक पर जाकर जानकारी भरें ।
फीस भर कर एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
एसएससी सीजीएल अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक Check Here
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 जारी ऐसे करें डाऊनलोड
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
एडमिट कार्ड पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें और अपना ssc cgl admit card Download कर लें।
बता दें कि एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड दिल्ली रीजन
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड चंडीगढ़ रीजन
एसएसी सीजीएल एडमिट कार्ड अन्य रीजन डाउनलोड लिंक
एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर की डाउनलोड लिंक
SSC CGL FINAL RESULT PDF LINK
LIST-1_17032023 |
LIST-2_17032023 |
LIST-3_17032023 |
LIST-4_17032023 |
जरूरी नोट :
एसएसी द्वारा सीजीएल फॉर्म में फोटो सही तरीके से अपलोड करने को लेकर नोटिस जारी किया है। अगर उस हिसाब से कोई उमीदवार एसएससी सीजीएल फॉर्म में फोटो अपलोड नहीं करता है तो उसका फॉर्म Reject हो सकता है।
1. एसएसी सीजीएल फॉर्म भरते समय नई फोटो अपलोड करनी है जो की 3 महीने से पुरानी नही चलेगी
2. फोटो कलर वाली चलेगी अन्य रिजेक्ट कर दी जाएगी जिसका साइज लगभग 20KB से 50KB तक होना चाहिए।
3. फोटो बिल्कुल साफ होनी चाहिए और टोपी या चश्मा नहीं लगाना है।
4. फोटो ब्लर नहीं होनी चाहिए और ना ही किसी फिल्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही फोटो में दोनो कान साफ साफ दिखने चाहिए।
बता दें की अगर एसएसी सीजीएल फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो उसे सही करने के लिए 5 दिन दिए जाते हैं। जिसके बाद पहली करेक्शन करते टाइम 200 रुपये का शुल्क और दूसरी बार करेक्शन करते टाइम 500 रुपए देने पड़ेंगे।