मोबाइल सेटिंग्स में Gestures ऑप्शन का क्या काम है?
आज आपको मोबाइल (Mobile) की एक ऐसी सेटिंग्स (Settings) के बारे में बताऊंगा ,जिसको बहुत कम लोग जानते हैं। इस सेटिंग्स (Settings) के ऑन (On) करने से आपका टाइम (Time) वेस्ट नहीं होगा, आपके समय की बचत होगी।
इस लेख में आपको इस सेटिंग्स की पूरी जानकारी दी जाएगी इसमें क्या क्या काम है और ये कैसे काम करता है।
उसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा।
Settings~About~System~Gestures
Or
Settings~Search~Gestures
Gestures(इशारें) :-
इसके नाम से ही पता लग रहा है, कि इस सेटिंग्स में मोबाइल की कुछ मूवमेंट्स से आपकी मदद हो जाएगी ।
मोबाइल की ये सेटिंग्स आपके बहुत काम आएगी। मोबाइल को आप अपने इशारों से चला सकते हो
आइए आपको बताते है कि Gestures में क्या क्या ऑप्शन है, कैसे काम करते है और इनका क्या फ़ायदा है।
GESTURES OPTIONS |
1. Turn Over To Reject Call
पहले आपको इस ऑप्शन का लाभ बताता हूं
।।।।।।।।।।।।।।।। बहुत बार ऐसा होता है कि आप किसी के द्वारा की गई कॉल को disconnect करना भूल जाते हो, और कॉलर आपकी बात सुनने लगता है, इसके लिए आपको इस ऑप्शन को ऑन करना चाहिए इसको ऑन होने से आपकी कॉल disconnect हो जाएगी। जब आप अपने मोबाइल को कॉल करने के बाद नीचे की तरफ ले जाओ गे उसी समय आपकी कॉल disconnect हो जाएगी है ना कमाल की सेटिंग्स आगे और भी है।
2. Mute On Pick-up
इसको ऑन करने का लाभ आपको तब होगा जब आप किसी businesses meetings या किसी ऐसे जगह हो जहां आपके हल्की सी आवाज़ से आपके पास खड़े आपके respected पर्सन को प्रॉब्लम हो सकती है, उस समय आपका मोबाइल रिंग होता है और हो गई गड़बड़ उस गड़बड़ से बचने के लिए आप इस ऑप्शन को यूज कर सकते हो ,
इसके ऑन होने से जब आप अपने। मोबाइल को pick-up करते हो तब आपका मोबाइल mute हो जाएगा।
3. Swipe Fingerprint For Notifications
इस ऑप्शन से आप फिंगर प्रिंट से भी अपने मोबाइल में आने वाले notification देख सकते हो।
जैसे आप अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर स्वाइप करते हो और notification को देख सकते हो,इसे ऑन करने से आप इस काम को fingerprint से भी कर सकते हो
4. Jump To Camera
बहुत बार ऐसा होता है कि आप किसी spacial मूवमेंटस को कैमरे में capture करना चाहते हो ,लेकिन जब आप अपना कैमरा ओपन करते हो तो वो पल चला जाता है,
इसके लिए आपको इस ऑप्शन की choose करना चहिए, आप के पॉवर बटन को दो बार दबाने से ही कैमरा ऑन हो जाएगा।????
5. System Navigation
अब आपको पता ही है Latest Mobiles में home, back, और Cut वाले बटन मोबाइल की स्क्रीन में ही आने लगे है।
इस ऑप्शन से आप उन buttons की पोस्ट अर्थात navigation चेंज कर सकते हो। मेरे पास System Navigation के लिए तीन options है जो नीचे दी गई पिक में आप साफ देख सकते हो।
6. Lift To Check Phone
जब आप अपने मोबाइल ऑटो ब्राइटनेस का ऑप्शन choose करते हो।
बहुत बार ऐसा होता है कि आपके पास कॉल आती है, ऑटो ब्राइटनेस की वजह से दिखाई नहीं देती तब ये ऑप्शन आपके काम आएगा
इस ऑप्शन के ऑन होने से आपकी कॉल मोबाइल की हल्की सी मूवमेंट से ही pickup हो जाएगी????
7. Prevent Ringing
इस ऑप्शन (Option) को ऑन (On) करने से आप अपने मोबाइल (Mobile) का आसानी से साइलेंट (Silent) कर सकते हैं.
जब आप वॉल्यूम (Volume) और पॉवर बटन (Power Button) पर एक साथ क्लीक (Click) करने पर, आपका मोबाइल साइलेंट (Mobile Silent) हो जाएगा.