टेक डेस्क : भारतीय डाक विभाग द्वारा अपने बैंकिंग शाखा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में डिजिटल पेमेंट भुगतान के किए भारत में डाक पे ( DakPay ) पेमेंट ऐप लॉन्च कर दिया है । जिसकी शुरुआत दिसंबर 2020 में को गई थी । जो जनवरी 2021 तक अर्थात 1 महीने में ही नए भारतीयों को लोकप्रिय ऐप बन गया है।
जिसके यूजर 12 दिसंबर 2020 से 19 जनवरी 2021 तक 100000 + हो गए हैं , ओर 2000 + review प्राप्त कर लिए हैं ।
भारत की अपना पेमेंट ट्रांसफर करने का ऐप कोनसा है।
डाक पे ( Dak Pay)
Dakpay कैसे डाउनलोड करें ।
Playstore पर search करें Dakpay या फिर यहां दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें । Download Here
Dakpay मे क्या UPI की सुविधा उपलबध हैं ।
हां , डाक पे में पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए UPI TRANSFER का ऑप्शन दिया गया है।
डाक पे में कितने बैंक अकाउंट एड कर सकते हैं ।
लगभग 200 , जिसमे भारत के सभी बैंक मौजूद हैं और jio bank , RBL bank payment जैसी सुविधा भी उपलब्ध है ।
डाक पे किसी लिए शुरू किया गया ?
DakPay मंच का उद्देश्य बैंक उपयोगकर्ताओं को डोर-स्टेप बैंकिंग जैसी सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करना है। यह भारतीय नई ऐप डाक घर के जरिए ( इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक जिसे शॉर्ट में आईपीपीबी (IPPB) भी कहते हैं ।) द्वारा प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए बनाया है , जिसे सभी बैंक उपयोगकर्ता घर बैठ कर इस्तेमाल में ला सकते हैं ।
क्या क्या है डाक पे में ?
इंडियन पेमेंट बैंक : इस देसी ऐप मे सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है ,जो Google Pay जैसी Application में भी इस्तेमाल की जाती है ।
डाक पे को शुरू करते समय आप देखेंगे कि यह एप्लिकेशन अपने आप ही आपका मोबाइल नंबर Varify कर लेती है। जिसके बाद आप अपनी प्रोफाइल बना कर एक passcode भर कर कन्फर्म कर सकते हैं। जो एप्लिकेशन open करते समय भरना पड़ेगा ।
अन्य पेमेंट ऐप जैसे ही आपको अपना बैंक अकाउंट ढूंढ कर सिलेक्ट करके सबमिट करना होगा , जिससे आप बिना परेशानी के लेनदेन व भुगतान अपने बैंक से कर सकते हैं । आपको बता दें कि DakPay मे सभी प्रकार के बैंक को एड कर सकते हैं जैसे Airtel Payment,FINO PATENT और PAYTM PAYMENTS बैंक