WhatsApp News : व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कीबोर्ड शॉर्टकट्स बताएं हैं। जिसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर मैसेज अनरीड करने के साथ साथ डिलीट भी कर सकते हैं।
WhatsApp Shortcut Keyboards से व्हाट्सएप यूजर मैक , वेब और विंडोज वर्जन के ऐप्स को पहले से आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमे WhatsApp ने शॉर्टकट कीबोर्ड जारी करते हुए बताया कि , इन shortcut Keys से व्हाट्सएप में उपयोगकर्ता चैट को पिन (Whatsapp Chat Pin) करने के साथ साथ अनरीड ( Whatsapp Chat Unread) भी कर सकते हैं। इन व्हाट्सएप शॉर्टकट keys से user Whatsapp Chat को archive , mute / unmute और Delete भी कर सकते हैं।
व्हाट्सएप शॉर्टकट्स कीबोर्ड विंडोज ब्राउजर के लिए
अनरीड का निशान देने के लिए Ctrl + Alt + Shift + U ( इस शॉर्टकट की से आप किसी भी चैट को अपठित चैट का चिन्ह दे सकते है । )
अर्चिव चैट: Ctrl + Alt + E ( इस शॉर्टकट की से आप किसी की भी चैट को पुरालेख(archive) कर सकते है। )
चैट को पिन या अनपिन करने के लिए: Ctrl + Alt + Shift + P (इस शॉर्टकट की के साथ आप किसी भी चैट को पिन या अनपीन कर सकते है।)
चैट में सर्च करने में इस्तेमाल होंगी Ctrl + Alt + Shift + F (इस शॉर्टकट की से आप चैट में आये गए किसी भी वर्ड को सर्च कर सकते है।)
नई चैट को शुरू करने के लिए: Ctrl + Alt + N
(इस शॉर्टकट की का उपयोग आप किसी के साथ नई चैट शुरू करने के लिए कर सकते है। )
सेटिंग्स को खोलने में Ctrl + Alt + . (इस शॉर्टकट की का उपयोग आप व्हाट्सएप्प सेटिंग्स को खोलने के लिए कर सकते है।)
चैट को म्यूट करने के लिए Ctrl + Alt + Shift + M ( किसी की भी चैट को म्यूट करने के लिए आप इस शॉर्टकट की को उपयोग में ला सकते है।)
चैट को डिलीट करने के लिए Ctrl + Alt + BackSpace ( इस शॉर्टकट की से आप किसी भी चैट को डिलीट कर सकते है। )
चैट लिस्ट में सर्च: Ctrl + Alt + / (अगर आप चैट लिस्ट में कोई चैट सर्च करना चाहते है तो ये शॉर्टकट की आपके काम आएगी। )
न्यू ग्रुप बनाने के लिए Ctrl + Alt + Shift + N
( अगर आप अपने दोस्तों के साथ कोई नया ग्रुप बनाना चाहते है तो ये शॉर्टकट की आपके काम आएगी। )
प्रोफाइल खोलने/देखने के लिए: Ctrl + Alt + P ( अगर आप चैट में किसी व्यक्ति की प्रोफाइल देखना चाहेंगे तो इस शॉर्टकट की के माध्यम से देख सकेंगे। )
रिटर्न स्पेस के लिए शॉर्टकट कीबोर्ड Shift + Enter हैं।
व्हाट्सएप शॉर्टकट्स कीबोर्ड मैक ब्राउजर के लिए
अनरीड का मार्क देने के लिए : CMD + Ctrl + Shift + U
चैट को अर्चिव करने के लिए : CMD + Ctrl + E
चैट को पिन या अनपिन करने के लिए : CMD + Ctrl + Shift + P
चैट में कुछ सर्च करने के लिए : CMD + Ctrl + Shift + F
न्यू चैट शुरू करने के लिए : CMD + Ctrl + N
सेटिंग में जाने के लिए : CMD +Ctrl+
चैट को म्यूट करने के लिए : CMD + Ctrl + Shift + M
चैट को डिलीट करने के लिए : CMD + Shift + BackSpace
चैट लिस्ट में सर्च करने के लिए : CMD + Ctrl + /
नया ग्रुप बनाने के लिए : CMD + Ctrl + Shift + N
प्रोफाइल खोलने के लिए: CMD + Ctrl + P
रिटर्न स्पेस : Shift + Enter
व्हाट्सएप कीबोर्ड शॉर्टकट्स विंडोज डेस्कटॉप के लिए
मार्क अनरीड: Ctrl + Shift + U
अर्चिव चैट: Ctrl + E
पिन/अनपिन: Ctrl + Shift + P
चैट में सर्च करने के लिए: Ctrl + Shift + F
नया ग्रुप बनाने के लिए: Ctrl + Shift + N
सेटिंग्स: Ctrl + ,
चैट म्यूट करने के लिए: Ctrl + Shift + M
चैट डिलीट करने के लिए: Ctrl + Shift + D
चैट लिस्ट में सर्च: Ctrl + F
न्यू चैट: Ctrl + N
प्रोफाइल खोलें: Ctrl + P
रिटर्न स्पेस: Shift + Enter
व्हाट्सएप शॉर्टकट्स कीबोर्ड मैक डेस्कटॉप के लिए
चैट को अनरीड का मार्क देने के लिए CMD + Ctrl + U इनका इस्तेमाल करें
किसी भी चैट को अर्चिव करने के लिए CMD + E शॉर्टकट कीबोर्ड अपनाए।
अपने खास की चैट को पिन या अनपिन करने के लिए व्हाट्सएप शॉर्टकट कीबोर्ड हैं CMD + Shift + P
व्हाट्सएप में सर्च करना अब आसान हो गया है। जिसके लिए चैट में सर्च इन Shortcut Keys से करें CMD + Shift + F
Whatsapp में नया ग्रुप बनाने के लिए शॉर्टकट कीबोर्ड CMD + Shift + N
सेटिंग्स में जाने के लिए : CMD +
चैट को म्यूट करने के लिए CMD + Shift + M
चैट को डिलीट करने के लिए CMD + Shift + D
चैट लिस्ट में सर्च करने के लिए: CMD + F
नई चैट करने के लिए CMD + N
प्रोफाइल ओपन करने के लिए CMD + P
रिटर्न स्पेस : Shift + Enter