CRPF RECRUITMENT 05-2023 : सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) द्वारा नई भर्ती मई 2023 को लेकर नोटिस जारी कर आवेदन मांगे हैं। जिसमे सिग्नल स्टाफ ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए परीक्षा मई/ जून में आयोजित होगी। जिसके लिए result जारी कर दिया गया हैं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल Group B and Group C के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा होगी जिसके exam centre में पुरे भारत में होंगे haryana अंबाला और फरीदाबाद में भी बनेंगे exam center
CRPF New Recruitment 2023 Notification, CRPF Group B Recruitment eligibility, CRPF Group c Recruitment 2023 last date, CRPF Recruitment age limit, CRPF SIGNAL STAFF Recruitment Apply Online कैसे करें आदि जानकारी ऑफिसियल नोटिस और अप्लाई लिंक के साथ नीचे दी गई हैं।
CRPF RECRUITMENT 2023 महत्वपूर्ण तिथियां
- सीआरपीएफ भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 1 मई 2023
- सीआरपीएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 मई 2023
- एग्जाम डेट 24 , 25 जून 2023
- एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने की डेट 17 जून
- CRPF ANSWER KEY DATE 1 JULY 2023
CRPF RECRUITMENT 2023 : पदो की जानकारी
सीआरपीएफ में 212 पदो भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन स्वीकार होंगे एक से ज्यादा पद के लिए फॉर्म भरे जाने पर Application Reject कर दी जाएगी।
- सब-इंस्पेक्टर (आरओ) : 19
- उप-निरीक्षक (क्रिप्टो) : 7
- उप-निरीक्षक (तकनीकी) : 5
- उप-निरीक्षक (सिविल) (पुरुष) : 20
- सहायक उप निरीक्षक (तकनीकी) : 146
- सहायक उप निरीक्षक (ड्राफ्ट्समैन) : 15
CRPF RECRUITMENT ELIGIBILITY CRITERIA
Education Qualification : सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए 10 वीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं । जिनके पास संबंधित कोर्स से रिलेटेड इंजीनियरिंग या डिप्लोमा डिग्री है।
आयु सीमा : सीआरपीएफ सिग्नल स्टाफ भर्ती 2023 के लिए उमीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में छूट कैटेगरी के अनुसार 3 से 8 साल तक मिलेगी अन्य जानकारी के लिए नोटिस देखें । Candidates का जन्म इन तिथियों के बीच में होना चाहिए 22 मई 1993 से 21 मई 2005
एप्लीकेशन फॉर्म फीस : सीआरपीएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए फीस अनिवार्य है जो की 100 से 200 रूपए पोस्ट कैटेगरी अनुसार है।
सीआरपीएफ सैलरी : सीआरपीएफ भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 29 हजार 200 रुपये से एक लाख 12 हजार 400 रुपये तक की सैलरी महीने की दी जाएगी।
Selection Process:
- Computer Based Test
- Physical Standard Test (PST)
- Physical Efficiency Test (PET)
- Trade Test
- Document Verification
- Detailed Medical Examination (DME)
- Review Medical Examination (RME)
CRPF RECRUITMENT 2023 : सीआरपीएफ भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें।
- इस सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म्स 2023 सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे।
- जिसके लिए आपको पहले CRPF Recruitment पोर्टल को ओपन करना होगा ।
- और फिर crpf भर्ती फ़ॉर्म भरने के लिए Login या रजिस्ट्रेशन करने के बाद
- सीआरपीएफ भर्ती 2023 ऑनलाइन फ़ॉर्म मे अपनी निजी जानकारी को ध्यान से भरना होगा ।
- और फिर सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को भी अपलोड करना होगा जैसे आधार कार्ड , फोटो , एजुकेशन सर्टिफिकेट आदि।
- संपूर्ण जानकारी भर कर चैक करने के बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन फीस भर कर सबमिट करें।
- फाइनल सबमिट के बाद भरे गए फ़ॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
CRPF RECRUITMENT IMPORTANT LINKS
CRPF Signal Staff (SI/ASI) result pdf | CRPF-Signal-Staff-Written-Result-2023 |
CRPF SIGNAL STAFF RECRUITMENT ANSWER KEY | CLICK HER |
CRPF OFFICIAL WEBSITE | crpf.gov.in |
CRPF SIGNAL STAFF RECRUITMENT OFFICIAL NOTICE | DOWNLOAD LINK |
CRPF SIGNAL STAFF RECRUITMENT ADMIT CARD DOWNLOAD LINK | CLICK HERE |
HARYANA FREE JOB ALERT GROUP | JOIN LINK |