IGNOU News : इग्नू पीएचडी एडमिशन लास्ट डेट

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

IGNOU News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट /nta.ac.in/ पर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी पीएचडी दाखिले के लिए 5 दिसंबर को नोटिस जारी कर 6 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया है। (Apply for IGNOU PhD Admission Entrance Test)

14656958718455570218397
IGNOU PHD Entrance Exam

अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है। इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तारीख 22 दिसंबर तय की गई थी। जिसे बढ़ा कर 14 जनवरी 2022 कर दिया है। 15 जनवरी 2022 तक फीस भर सकते हैं।

आवेदन के बाद कोरेक्शन विंडो 16 जनवरी 2022 से 18 जनवरी 2022 तक ओपन रहेगी। जिसमे उम्मीदवार अपनी इग्नू पीएचडी फार्म में हुई गलतियां ठीक कर सकते हैं।

यह इग्नू एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा तिथि अभी तय नहीं है जो अंग्रेजी , हिंदी व स्पेसिफिक भाषा में हो सकता है। इस परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा। जो सुबह 10 से दोपहर के 1 बजे तक चलेगा।

एडमिट कार्ड आने की सूचना डिंपल धीमान टेलीग्राम चैनल पर दी जाएगी। अभी ज्वॉइन करें। @dimple_dhiman

IGNOU PHD Entrance Exam ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इग्नू एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जाएं।

Phd Registration पर टैप करें।
सभी जानकारी व फीस भरें।

या फिर इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी योग्य उम्मीदवार इग्नू यूनिवर्सिटी में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

https://ignou.nta.ac.in/IGNOU_PHD/Regprocess.aspx?skey=637743988374736992

एमडीयू पीएचडी एडमिशन अप्लाई लिंक

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now