Gju News : गुरु जम्भेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस और टेक्नोलॉजी, हिसार में नियम 1961 के तहत शिक्षुओं (apprentices) भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार 15 जनवरी तक योग्य उम्मीदवार आईटीआई अप्रेंटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदो का विवरण , लास्ट तारीख , डॉक्यूमेंट सूची, ऑफिशियल नोटिस , अप्लाई लिंक , योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिस जारी होने की तिथि : 1 जनवरी 2022
- ऑनलाइन आवेदन शुरू : 5 जनवरी 2022
- आवेदन करने की लास्ट तारीख : 15 जनवरी 2022
पदों का विवरण
- कंप्यूटर ऑपरेटर कम प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के कुल रिक्त पद 20
- स्टेनो टाइपिस्ट इंग्लिश के कुल रिक्त पद 10
- स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी के कुल रिक्त पद 2
- इलेक्ट्रीशियन के 3 रिक्त पद है।
- प्लंबर के कुल पद 2 हैं।
- कारपेंटर के रिक्त पद 3 हैं।
- रेफ्रिजरेशन & एयर कंडीशनिंग मैकेनिक (RAC) के कुल रिक्त पद 3 हैं।
- वायरमैन के कुल रिक्त पद 2 हैं।
दस्तावेजों की सूची
- फोटो और आधार कार्ड
- दसवीं की डीएमसी
- आईटीआई की मार्क शीट
- जाति व आवासीय प्रमाण पत्र
ऑनलाइन आवेदन
- आईटीआई अप्रेंटिस ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in पर जाएं।
- जिसके बाद लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें।
- फोटो , सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इस तरीके से आप Gju University ITI Apprentice भर्ती के लिए योग्यता व पोस्ट अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक
- जीजेयू ऑफिशियल वेबसाइट : www.gjust.ac.in
- आईटीआई ऑफिशियल वेबसाइट : itiharyana.gov.in
- अप्रेंटीशिप ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in
- अप्लाई लिंक Click Here
- नई भर्तियां 2022 : Check Here