1 WhatsApp Number Dusre Phone Me Kaise Chalaye : एक व्हाट्सऐप नंबर चलेगा अब 4 मोबाइल में

Join and Get Faster Updates

1 WhatsApp Number Dusre Phone Me Kaise Chalaye : एफबी मेटा द्वारा समय समय पर नए अपडेट whatsapp और WhatsApp business के लिए लाए जाते है। साथ में WhatsApp web को भी नए फीचर दिए जाते हैं। अब FACEBOOK ने क्या हम 1 नंबर पर 2 व्हाट्सएप चला सकते हैं? सवाल पूछे वालो के लिए एक बेहतरीन नया अपडेट WHATSAPP में शुरू किया है।

जिसके माध्यम से एक व्हाट्सऐप नंबर को 4 मोबाइल में एक साथ चला सकेंगे। पहले 1 WHATSAPP NUMBER एक ही मोबाइल में चलता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब 1 ही नंबर को अलग अलग डिवाइस में चला सकते हैं।

1 WhatsApp Number Dusre Phone Me Kaise Chalaye : एक व्हाट्सऐप नंबर चलेगा अब 4 मोबाइल में

1 WhatsApp Number Dusre Phone Me Kaise Chalaye : 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

यह फीचर व्हाट्सएप वेब के जैसे ही इस्तेमाल होगा जिसके लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपना WhatsApp को Update करें क्योंकि यह ऑप्शन नए संस्करण में देखने को मिलेगा।
  • जिसके बाद आपको इंस्टाल करने के बाद नया नंबर जोड़ना है या exiting mobile नंबर अर्थात् जो नंबर पहले ही किसी मोबाइल में चल रहा है उसको अपने मोबाइल में चलाना है तो यह ऑप्शन choose करना होगा।
  • जिसके बाद आपको पिछले डिवाइस के WhatsApp में जाना है और मेन्यू बार में क्लिक करके ।
  • लिंक डिवाइस पर जाएं QR CODE को निकाले और
  • नए मोबाइल से स्कैन करें जिसके बाद आपकी डिवाइस में वह व्हाट्सएप चल जाएगा।

WHATSAPP को डाउनलोड कैसे करें?

व्हाट्सएप आपको सिंपल डाउनलोड करना चाहिए। GB WHATSAPP या FM WHATSAPP का इस्तेमाल करने से आपका डाटा लीक हो सकता है। इसके साथ ही OFFICIAL WHATSAPP अब ऐसे नंबर बैन कर रहा है जो Mod WhatsApp Apk का use करते हैं।

व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर पर जाना होगा । इसके साथ ही आप WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट से भी Download कर सकते हैं।

Leave a Comment