YouTube और Blogger पर सूर्य ग्रहण का पड़ा सीधा असर
YouTube और Blogger पर सूर्य ग्रहण का असर
Dimple Dhiman – आज सूर्य ग्रहण के अवसर पर यूट्यूब और ब्लॉगर ( YouTube And Blogger) को भी ग्रहण का ग्रास बनना पड़ा जिसके चलते 4:45Pm ( 14 December) के बाद यूट्यूब सर्वर (YouTube Server ) और ब्लॉगर सर्वर ( Blogger server) डाउन ( Down) हो गए थे .जिसके कारण यूट्यूब यूजर और ब्लॉगर यूजर (YouTube User and Blogger User) को करीब करीब 2 घंटे तक इस Problem का सामना करना पड़ा.
![]() |
Blogger में साइन इन करने में आई समस्या |
Read More Trending News
Google Services Down – आज 14 दिसंबर को गूगल की बेहतरीन services Down थी जो 1 घंटे के बाद ठीक कर लिया गया.
यूट्यूब यूजर और ब्लॉगर यूजर द्वारा आज सर्वर डाउन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा.
यूट्यूब चलने पर डिंपल धीमान द्वारा नोटिस किया गया कि यूट्यूब पर 503 Error Code का सामना करना पड़ा.
ब्लॉगर यूजर द्वारा भी आज ही ऐसी ही प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा जिसके चलते ब्लॉगर यूजर द्वारा 500 Error Code का सामना करना पड़ा.
डिंपल धीमान वेबसाइट के अनुुुसार यूट्यूब और ब्लॉगर पर यह प्रॉब्लम 4:45 से 5:45 तक रही . जिसके चलते गूगल ने 5:45 तक इस प्रॉब्लम को सही कर लिया गया है. गूगल यूजर को गूगल Services इस्तेमाल करने सर्वर डाउन मुसीबत का करना पड़ा सामना .
गूगल के Gmail सर्विस पर आई इस समस्या के कारण यूट्यूब और ब्लॉगर में sign In करने में भी आज समस्या का सामना करना पड़ रहा था.
जिसके कारण कुछ यूट्यूब यूजर को यूट्यूब चलाते चलाते यूट्यूब द्वारा एक Error दिखया गया.
Google News – आज कि ताजा खबर के अनुुुसार गूगल
सबसे बड़े प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ब्लॉगर ( YouTube And Blogger) को चलाने में आई समस्या सब यूजर को देखने को मिली. लेकिन गूगल के कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म भी थे जिससे ये प्रॉब्लम कुछ यूजर्स के द्वारा ही सामना करना पड़ा. जैसे Gmail,Google Docs और Google Meet आदि जैसी गूगल एप्लीकेशन भी Error Message दिखा रही थी जिसके कारण लॉगिन करने में समस्या आ रही थी. जिसे गूगल द्वारा 5:45 तक सुलझा लिया था.