Career News : हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई कॉमन एलिजिबिल्टी टेस्ट (सीईटी परीक्षा) के तहत अब सभी भर्तियां होंगी। एचएसएसी द्वारा जितनी परीक्षाएं की गई है उन्हें छोड़ कर जिनके लिए नोटिस जारी कर रखे हैं उन्हें वापिस लिया जाएगा। और नए तरीके से cet के साथ नई भर्तियां की जाएंगी।
एचएसएससी द्वारा पटवारी और ग्राम सचिव की परीक्षा कैंसल करने का मुख्य कारण यही है की अब यह भर्तियां सीईटी से होंगी। जिसके लिए सामाजिक मानदंड भी नए आएंगे।
जानकारी के अनुसार शिक्षक पदों की भर्ती को छोड़कर अन्य 25000 हजार भर्तियां सीईटी के बाद ही संभव होगी। जिसे लेकर अभी ऑफिशियल नोटिस नही आया है। उम्मीद है की जल्द ही आएगा।
Table of Contents
भर्ती का नए साल में नया सिस्टम
हरियाणा में नई भर्ती के लिए आयोग का नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ समझौता हो चुका है। हरियाणा सीईटी की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाएगी।
ग्रुप सी और डी के लगभग 41000 पदों पर भर्ती सीईटी के तहत ही होगी।
एचएसएससी द्वारा जिन भारतीयों की लिखित परीक्षा ले ली है या दस्तावेज की जांच और परिणाम जारी हो चुका है उन सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया पिछले मानदंड के अनुसार ही होगी।
हरियाणा सरकार ने 30 दिसंबर से सामाजिक-आर्थिक मानदंड के 10 अंक के घटाकर पांच फीसदी कर दिया है।

🔰 FAQ 🔰
हरियाणा सीईटी एग्जाम कब होगा?
सितम्बर 2022
एचएसएसी सीईटी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट क्या है?
Cet Haryana last Date 10 July 2022
एचएससीसी सीईटी हेल्पलाइन नंबर
18005728997
हरियाणा सीईटी आयु सीमा
अधिकतम आयु 42 वर्ष