Kuk News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। kuk द्वारा 22 जुलाई से स्नातक अंतिम वर्ष की लिखित परीक्षाओं शुरू की गई थी। जिसके बाद अब उनकी प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू करने का निर्णय लिया है।
लिखित परीक्षा खत्म होने के बाद जो ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन ली गए थे। फाइनल वर्ष के प्राइवेट व दूरवर्ती शिक्षा लिए अब प्रैक्टिकल एग्जाम भी ब्लैंडिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड) में आयोजित होंगी।
बता दें की बी.ए और बी.एस.सी. फाइनल वर्ष जो प्राइवेट व डिस्टेंस के विद्यार्थी हैं, उनकी प्रैक्टिकल एग्जाम 10 सितम्बर से शुरू हो कर 21 सितम्बर तक चलेंगे।
जो सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे।
इसके साथ ही बीए/बीएससी पार्ट-1 व पार्ट-2 की परीक्षाएं अभी चल रही है। इनके प्रैक्टिकल एग्जाम की सूचना पेपर खत्म होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा उपरोक्त स्नातक कोर्सिज की डेटशीट अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर हैं। बता दें की Kuk practical परीक्षाओं के लिए सूचना विश्वविद्यालय द्वारा सभी संबंधित कॉलेजों/संस्थानों को ई-मेल द्वारा भेज दी गई है।
किस कॉलेज में कौनसे सब्जेक्ट की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी देखने के लिए यहां से पीडीएफ डाउनलोड करें। जिसमे आप केयूके प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल की पूरी जानकारी देख सकते हैं। केयूके प्रैक्टिकल परीक्षा 25 परीक्षा केंद्रों में होगी।