JNV 6TH CLASS RESULT: नवोदय विद्यालय छठी कक्षा रिजल्ट जारी

Join and Get Faster Updates

JNV 6TH CLASS RESULT : जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ( Navodaya vidyalaya Samiti) द्वारा छठी कक्षा में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड (Navodaya vidyalaya 6th class Admit Card) 10 अप्रैल को जारी किया था

जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश टेस्ट ( Navodaya vidyalaya Admission Test) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड #CBSE द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। नवोदय विद्यालय छठी कक्षा एडमिशन के लिए अप्लाई 15 दिसंबर 2021 तक किया गया था। जिसके लिए प्रोविजनल चयन सूची और रिजल्ट 8 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

नवोदय विद्यालय छठी कक्षा दाखिले फॉर्म में एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो 16 दिसंबर से 17 दिसंबर तक ओपन रही थी। जिसमे विद्यार्थी ने एडमिशन फॉर्म में हुई गलती सुधार की थी । जैसे जेंडर , कास्ट कैटेगरी , डिसेबिल्टी , एग्जाम मोड हिंदी या इंग्लिश और एरिया रूरल या अर्बन कर सकते हैं।

बता दें की नवोदय विद्यालय की यह प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को होगी। जिसमे पास उम्मीदवार नवोदय विद्यालयों में पढ़ सकेंगे। जिसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Jnv Result 6th Class : नवोदय विद्यालय एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • नवोदय विद्यालय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए 6वीं कक्षा एडमिट कार्ड ( download admit card for class Vi Lateral Entry Selection Test – 2022) डाउनलोड लिंक पर टैप करें
  • उसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • यूजरनेम की जगह नवोदय विद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा और पासवर्ड की जगह जन्म दिन की तारीख जिसमे पहले डेट फिर महीना और बाद में ईयर जैसे 17072010 (D M Y)
  • अब आप नवोदय विद्यालय छठी कक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जिसमे रोल नंबर , एग्जाम डेट और सेंटर की जानकारी देख सकते हैं।

Navodaya Vidyalaya 6th Class Result: नवोदय विद्यालय रिजल्ट कैसे देखें

  • नवोदय विद्यालय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए jnv result 2022 class 6 लिंक पर टैप करें।
  • जिसके बाद नया पेज ओपन होगा उसमे नवोदय विद्यालय छठी कक्षा रिजल्ट देख सकते है।
  • जिसमे डेट ऑफ बर्थ व रजिस्ट्रेशन नंबर आदि से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Important Links

Faq

नवोदय विद्यालय 6th कक्षा के एडमिट कार्ड कब आएंगे

10 अप्रैल 2022

नवोदय विद्यालय छठी कक्षा एग्जाम कब होंगे

30 अप्रैल 2022