Incognito Mode से Private Web Browsing कैसे करें ? डिंपल धीमान

Join and Get Faster Updates

Incognito Mode in Google Chrome Or Jiopages

Incognito Mode से Private Web Browsing कैसे करें ? डिंपल धीमान
अब तक क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) एक ऐसा ऐप (App) था जो प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) भी सपोर्ट (support) करता था जिसमे आप सब कुछ कर सकते थे,जिसे आपकी इंफॉर्मेशन (Information) किसी भी वेबसाइट (Website) द्वारा सेव (Save) नहीं कि जाती है.
लेकिन अब कुछ समय पहले ही आए जिओ के द्वारा कि गई एप्लिक्शन (Application) जियोपेजेस (Jiopages) में भी ये फीचर (Features) देखने को मिला है. जिसमे आप सिंपल ब्राउजिंग (Simple Browsing) के साथ साथ प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) भी कर सकते हैं ,
जिसके लिए आप जियोपेजेस (Jiopages) में इंकॉग्निटो मॉड (Incognito Mode) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपको अब तक जियोपेजेस (Jiopages) के बारे में नहीं पता है तो हमारे द्वारा लिखे गए लेख को आप पढ़ सकते हैं जिसमे हमने जियोपेजेस (Jiopages) के बारे में बताया है

Step By Step Guide

पहले तो आपको क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) या फिर जियोपेजेस ऐप (Jiopages App) में जाना होगा । क्यूंकि अभी तक यही दो ऐसे ऐप (App) है जो इंकोगनिटो टैब (Incognito Tab) को सपोर्ट (support) करते हैं जिसमे आप प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) कर सकते हैं बिना किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) का इस्तेमाल किए.
क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) में इंकोगनिटो टैब (Incognito Tab) चलाने के लिए ऊपर दिए होए 3 Dots पर Click करना होगा जिसके बाद आपके पास एक menu open होगी।
क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) की menu ने इंकोगनिटो टैब (Incognito Tab) लिखा होगा जिसपर आप Okay करके Private Browsing कर सकते हैं।
अगर आप jioPages में इस मोड को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वो बेहद ही आसान है क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) के मुक़ाबले में और क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) से अधिक सुरक्षित भी है.
जियोपेजेस (Jiopages) इंकोगनिटो टैब (Incognito Tab) के लिए आपको नीचे दिए गए Navbar के last में 3 lines वाले function पर Click करना होगा जिसमे एक जियोपेजेस (Jiopages) की menu Open होगी जिसमें आप क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser) की तरह फीचर्स देख सकते हैं।
जियोपेजेस (Jiopages) में मेन्यू Open होने पर आप Incognito Tab पर Click करके इस फीचर का इस्मेताल कर सकते है जों की एक private Browsing होती है।
jioPages App में आप इंकोगनिटो मॉड (Incognito Mode) में Biometric और पैटर्न Lock लगा कर manage कर सकते हैं।