Haryana Govt Scheme : एक बार फिर शौचालय बनवाने के लिए सरकार देगी 12 हजार रुपये, योजना के लाभ के लिए करें आवेदन

Join and Get Faster Updates

Haryana Govt Scheme : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाने के लिए अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत अधिकतर लोगों ने अपने घरों में शौचालय बनवाने तथा उसे उपयोग में लाने की मुहिम में खुलकर भागीदारी की थी। सरकार ने एक बार फिर उन व्यक्तियों या परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए मौका दिया है जिनके घरों में किसी कारणवश शौचालय नहीं बन पाया था। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन शौचालयों के निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

adobe post 20220608 20594806103200718389357368

IHHL SCHEME 2022 : आईएचएचएल स्कीम 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

  • स्वच्छ भारत मिशन sbm.gov.in /swachhbharaturban.gov.in/ihhl वेबसाइट पर जाएं।
  • लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें।
  • प्रोफाइल ओपन होने के बाद न्यू एप्लीकेशन पर जाएं।
  • जिला , तहसील , ब्लॉक , पंचायत आदि का चयन करें।
  • आधार कार्ड नंबर व नाम भरें।
  • फिर बैंक अकाउंट की जानकारी भरें।

लाभार्थियों के फार्म भरने के बाद जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा वेरिफिकेशन की जाएगी। वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थी द्वारा दो गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके उपरांत जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा चैकिंग की जाएगी कि वास्तव में लाभार्थी द्वारा सरकार के नक्शे अनुसार दो गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण कर लिया गया है।

Haryana Govt Scheme के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

स्वच्छ भारत मिशन ऑफिशियल वेबसाइट sbm.gov.in

फ्री शौचालय स्कीम रजिस्ट्रेशन लिंक Login Link

लॉगिन करने के बाद इस लिंक पर जाएं sbm.gov.in/SBM_DBT/Secure/DBT/GU/DBT_ApplyNewApplication.aspx