Ignou Bed Admission 2022 : इग्नू बीएड एंट्रेंस रिजल्ट और फाइनल आंसर की

Join and Get Faster Updates

Ignou News : इग्नू में बीएड एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा जिसके लिए इग्नू ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट कर दिया है। जिस पर जाकर विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू बीएड दाखिले का यह है शेड्यूल

इग्नू बीएड एडमिशन शुरू 24 मार्च 2022

इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए लास्ट डेट 17 अप्रैल से बढ़ा कर 24 अप्रैल कर दी है।

एंट्रेंस एग्जाम डेट 8 मई 2022 थी। जिसकी आंसर की 8 जुलाई को जारी हो गई है।

इग्नू बीएड योग्यता

 इग्नू बीएड एडमिशन के लिए विद्यार्थी के पास 55 % से अधिक नंबर के साथ बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

इग्नू बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी उम्र का विद्यार्थी अप्लाई कर सकता है क्योंकि कोई आयु सीमा नहीं

इग्नू बीएड फीस

इग्नू में बीएड 2 से 5 साल का कोर्स है जिसकी फीस 55 हजार रूपए है। अन्य जानकारी के लिए आप इनसे कॉन्टैक्ट कर सकते प्रोफेसर C. B. Sharma ([email protected], 011-29572936) और Dr. Gaurav Singh ([email protected], 011-29572939)

कैसे करें अप्लाई

इग्नू ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

होम पेज पर दिए बीएड एंट्रेंस एग्जाम लिंक पर क्लिक करें।

न्यू यूजर पर टैप कर रजिस्ट्रेशन करें।

इग्नू बीएड एडमिशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें और प्रिंट आउट अवश्य लें

महत्वपूर्ण लिंक्स

इग्नू ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in

इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम अप्लाई लिंक sedservices.ignou.ac.in/entrancebed/Default.aspx

इग्नू बीएड एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक sedservices.ignou.ac.in/bed_hallticket/

इग्नू न्यूज के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

इग्नू बीएड न्यू ब्राउचर पीडीएफ फाइल

Haryana Iti Admission 2022

Haryana College Admission 2022

Result of B.Ed and BSc Nursing Entrance Exam 2022

Official Answer Key for Ignou B.ED. Entrance Test

Leave a Comment