Hssc Si Re-Exam : हरियाणा एसआई का पेपर यहां होगा दुबारा , 9 अक्तूबर को आएंगे एडमिट कार्ड

Join and Get Faster Updates

Hssc News : हरियाणा एसआई का पेपर 26 सितंबर को हुए थे। जिसमे रेवाड़ी और गुडगांव के कुछ सेंटर पर क्वेश्चन पेपर गलत दिए गए थे। लेकिन उम्मीदवारों को इस विषय में खबर नही थी , जब वह पेपर सुबह 9 से 10.30 पूरा हुआ तो उन्हे वहां से जाने नही दिया और दूसरा पेपर दे दिया कहा की इसे करो फिर ही यह पेपर मान्य होगा , जब कुछ उम्मीदवारों ने आवाज उठाई तो उन्हे देरी से वह क्वेश्चन पेपर दिया गया। उसके बाद वह पेपर 11 से 12.30 तक चला। अर्थात यह है की इन 3 सेंट्रो में एसआई का पेपर हरियाणा के अन्य जिलों से अलग आया था।


Hssc Si Re-Exam : हरियाणा एसआई का पेपर यहां होगा दुबारा , 9 अक्तूबर को आएंगे एडमिट कार्ड - डिंपल धीमान


फिर पेपर के बाद विद्यार्थीयों ने इस विषय में आवाज उठाई और जब एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी को पता लगा तो उन्होंने इन सभी सेंटर को नोटिस जारी कर पेपर दुबारा लेने का निर्णय लिया। 
लेकिन अगर कोई विद्यार्थी यह परीक्षा देना नही चाहता है तो इसके नंबर 26 सितंबर को हुए पेपर में से ही लगेंगे।

एचएसएससी ने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर रेवाड़ी और गुड़गांव में सेंटर नंबर 78,106 और 333 में हुए एसआई पेपर को कैंसल कर दुबारा से लेने का निर्णय लिया है। जिस कारण अब यह एग्जाम पंचकुला में 13 सितंबर को होगा। जो शाम को 3 बजे से 4.30 बजे तक चलेगा। जिसका रिपोर्टिंग टाइम 1pm है और 2 बजे की बाद किसी भी उम्मीदवार को पेपर देने के लिए सेंटर में नही बड़ने दिया जाएगा।

यह पेपर 3 सेंटर में हुए थे जिसे अब दुबारा लिया जाएगा ।
  1. GOVT. SR. SEC. SCHOOL, VPO JHARSA, 0833, GURUGRAM (Centre No.78)
  2. MANAV RACHNA INTERNATIONAL SCHOOL, SECTOR 46, GURUGRAM (Centre No.106)
  3. SAINI SR. SEC. SCHOOL, DELHI GATE, NEAR CIVIL HOSPITAL, REWARI(Centre No.333)


बता दें की जिन उम्मीदवारों का एसआई का पेपर दुबारा होगा उनके एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर 9 अक्तूबर को जारी कर दिए जाएंगे , जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी से अपना एसआई का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एसआई के क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए डिंपल धीमान टेलीग्राम चैनल पर जाकर सर्च कर सकते हैं।
 
इसके साथ ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज एसआई महिला उम्मीदवार पेपर के आंसर की जारी कर दी है। 
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक