एचएसएससी एडमिट कार्ड @hssc.gov.in

Join and Get Faster Updates

Hssc News : एचएसएससी ने पटवारी , कैनाल पटवारी , ग्राम सचिव और दुर्गा शक्ति लिखित परीक्षा से पहले एक नया नियम लागू कर दिया है। जिसमे एडमिट कार्ड आने से पहले ऑनलाइन सहमति देनी होगी। जिसमे उम्मीदवार को लॉगिन कर के Yes Or No ऑप्शन का चयन करना होगा। अगर वह No करते है या कोई भी ऑप्शन नहीं Choose करते हैं तो उनका एडमिट कार्ड नहीं आएगा।


एचएसएससी एडमिट कार्ड  @hssc.gov.in


#hssc.gov.in द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सभी उम्मीदवारों को 11 नवंबर से 15 नवंबर तक अपनी लॉगिन आईडी से एडमिट कार्ड के लिए अटेंडेंस के तौर पर Yes ओर No ऑप्शन को भरना होगा। 


जिसके बाद ही Yes करने वाले Candidates का एडमिट कार्ड आएगा। यह फैसला हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस लिए लिया गया है क्योंकि बहुत से उम्मीदवारों ने पटवारी के तीनो एग्जाम के लिए अप्लाई कर रखा है।

लिखित परीक्षा कब होगी

ग्राम सचिव , रेवन्यू पटवारी और नहरी पटवारी का कॉमन पेपर 26 , 27 व 28 दिसंबर को दो सत्रों में होगा। 

हरियाणा पुलिस दुर्गा शक्ति का पेपर 12 दिसंबर को सुबह 10.30 से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

एचएसएससी लॉगिन लिंक

नीचे दिए गए लिंक पर लॉगिन आईडी से Yes Or No ऑप्शन Choose कर सकते हैं और जब एडमिट कार्ड आएंगे तब भी आप इन्ही लिंक पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पटवारी के लिए लॉगिन लिंक http://adv72019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx     

Canal पटवारी के लिए लॉगिन लिंक http://adv82019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx     

Gram Sachiv के लिए लॉगिन लिंक http://adv92019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx

हरियाणा पुलिस दुर्गा शक्ति के लिए लॉगिन लिंक

Hssc News