Hssc Constable Recruitment 2021 , एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती

Join and Get Faster Updates

एचएसएससी कॉन्स्टेबल 2021 ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल लिंक , लास्ट डेट 10 फरवरी को बढ़ाकर 25 फरवरी 2021 कर दिया गया है

Hscc Constable Requirment

पंचकूला – हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिस्शन (Hssc Constable Requirment) ने एचएसएससी कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. जिसके लिए Hssc ने निर्देश दिए है.

Hssc द्वारा जारी किया नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां पर क्लीक करें – Click Here

याद रखने योग्य

Hssc Constable Requirment 2021

ऑनलाइन सबमिशन 11 जनवरी 2021 से शुरू

ऑनलाइन सबमिशन 10 फरवरी 2021 को बंद होने के बजाए अब 25 फरवरी को Hssc पोर्टल बंद कर दिया जाएगा ।

लास्ट तारीख के बाद उम्मीदवार एचएसएससी कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें एचएसएससी कॉन्स्टेबल के लिए फीस जमा कराने को अंतिम तारीख 25 फरवरी 2021 है . जिसके बाद एचएसएस सी द्वारा फीस नहीं ली जाएगी. अगर आप Hssc के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भी देते हैं तो फीस न भर पाने के बाद आपका फॉर्म पेंडिंग ही रहेगा. Read More :- sarkari Whatapp Desi Version GIMA

Hssc Constable की आय 21700 से 69100 के बीच होगी (प्रति माह)

Hssc Constable के लिए उम्मीद्वार की आयु 18 साल से 25 साल तक होना अनिवार्य है.

एग्जाम सम्बन्धी जानकारी :- hssc Constable के लिए पेपर 27 मार्च और 28 मार्च 2021 को हो सकते लेकिन अब नए नोटिफिकेशन आने के बाद पता लगेगा जिसके लिए आपको समय से पहले सूचित कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखें

एचएसएससी कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप Hssc Constable के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

आवेदन करने का मोड़ ऑनलाइन है . जिसे उम्मीदवार सीएससी केंद्र या फिर Saralharyana.gov.in या अंत्योदय Saral केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता :- उम्मीदवार का 12 वीं पास होना अनिवार्य है

फीस की जानकारी :- जनरल जाति के पुरषों के लिए Hssc Constable ऑनलाइन आवेदन की फीस 100 रुपए है.

जनरल जाति के औरतों के लिए Hssc Constable ऑनलाइन आवेदन की फीस 50 रुपए है.

SC/BC/EWS जाति की औरतों की फीस 13 रुपए और पुरषों के ऑनलाइन आवेदन की फीस 25 रूपए रखी गई है.

Hssc Constable ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

10th ओर 12th डीएमसी या मार्क शीट

एससी / बीसीए / बीसीबी / ईडब्ल्यूएस / ईएसएम / डीएसएम / डीएफएफ जाति प्रमाण पत्र

अगर आपने सक्षम के लिए आवेदन किया था तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हरियाणा अधिवास प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती है.

उम्मीदवार के साफ पेज पर सिग्नेचर

जिसकी बाद सभी को स्कैन करने की आवश्यकता होगी.

डीटेल्स ऑफ़ हरियाणा कॉन्स्टेबल पद संख्या व कैटेगरी

पुलिस डिपार्टमेंट हरियाणा पद की पूरी जानकारी

Hssc के लिए 5500 आदमी Constable पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं (जिनकी जनरल ड्यूटी होगी). कैटेगरी के अनुशार hssc Constable पद की संख्या कुछ इस प्रकार है.

(Gen=1980, SC=990, BCA=770, BCB=440, EWS=550, ESM-

GEN=385, ESM-SC=110, ESM-BCA=110, ESM-BCB=165)

Hssc के लिए 1100 औरतें Constable पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं (जिनकी जनरल ड्यूटी होगी). कैटेगरी के अनुशार hssc Constable पद की संख्या कुछ इस प्रकार है.

(Gen=396, SC=198, BCA=154, BCB=88, EWS=110, ESM-GEN=77,

ESM-SC=22, ESM-BCA=22, ESM-BCB=33)

Hssc में 698 रिक्त पद दुर्गा शक्ति के लिए हैं.

कैटेगरी के अनुशार hssc Constable पद की संख्या कुछ इस प्रकार है.

(Gen=252, SC=125, BCA=97, BCB=56, EWS=70, ESM-GEN=49,

ESM-SC=14, ESM-BCA=14, ESM-BCB=21)