Hssc Cet 2022 : सीईटी में नार्मलाइजेशन फार्मूला लागू होगा या नहीं

Join and Get Faster Updates

Hssc Cet : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नौकरियों की लिखित परीक्षा में नार्मलाइजेशन फार्मूला लगाने का नियम शुरू किया गया था। लेकिन अभियार्थी ने इसका विरोध किया था। जिसे देखते हुए एचएसएससी पात्रता परीक्षा (सीईटी) में अब नार्मलाइजेशन फार्मूला (सामान्यीकरण का नियम) अब लागू नहीं होगा।

Hssc Cet  : सीईटी में नार्मलाइजेशन फार्मूला लागू होगा या नहीं

इस निर्णय के साथ ही आयोग ने फैसला लिया है की सभी एचएसएससी एग्जाम की अलग अलग शिफ्टों में एक ही जैसे स्तर वाला क्वेश्चन पेपर तैयार किया जाएगा। जिसके संबंध में क्वेश्चन पेपर तैयार करने वाली एजेंसियों को निर्देश दे दिए हैं।

बता दें की प्रदेश में एचएसएससी ग्रुप सी और डी की भर्तियां के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा( एचएसएससी सीईटी ) देनी जरूरी है।

इसके साथ ही जो उमीदवार परीक्षा पास करेंगे वह ही ग्रुप सी के पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा दे सकते हैं। जो सीईटी के बाद ही होगा।

Hssc Cet  : अगले महीने से एचएसएससी रिजल्ट आने शुरू होंगे

Hssc Constable का पीएमटी पूरा हो चुका है। एचएसएससी अब जिनके रिजल्ट रहते हैं वह सोमवार से वेबसाइट पर जारी होने से शुरू होंगे। जिसमे स्टाफ नर्स। , एएनएस व एमपीएचडब्ल्यू जैसी भर्तियां सामिल है।

Hssc Cet  : महत्वपूर्ण लिंक्स

  • एचएसएससी ऑफिशियल वेबसाइट 139.59.72.109
  • Hssc Cet Registration Link Apply Now
  • टेलीग्राम चैनल Join Link
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.