Har Chhatravratti Scholarship : हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा एससी व बीसी कैटेगरी के लिए स्कॉलरशिप नोटिस जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कॉलेज विद्यार्थी 23 नवंबर 2021 से 31 जनवरी तक अप्लाई कर सकते थे जिसे बढ़ा कर 15 अप्रैल 2022 कर दिया है। जिसके बाद लास्ट डेट नहीं बढ़ाई जाएगी।

बता दें की उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा यह फॉर्म पहले इआरपी पोर्टल पर भरे जाते थे लेकिन अब निदेशालय हरियाणा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति SC/BC छात्र/छात्राओं व अन्य सभी Scholarship Schemes को भरने के लिए ऑप्शन Centeralized पोर्टल पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
अब हरियाणा कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थी एससी बीसी कैटेगरी के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक चन्द्र शेखर खरे द्वारा या जानकारी दी गई है की अब इस पोर्टल पर हरियाणा राज्य में पढ़ने वाले सभी SC/BC छात्र/छात्राओं के साथ-साथ हरियाणा के वे SC/BC छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो हरियाणा राज्य से बाहर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अन्य जानकारी डिंपल धीमान टेलीग्राम चैनल पर प्रकाशित की जाएगी।
हरियाणा कॉलेजों में एससी बीसी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की लास्ट तारीख 15 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। इसके उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा। यह स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्र का रिकार्ड परिवार पहचार पत्र में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी फैमिली आईडी नंबर भरें और अपना नाम सिलेक्ट कर ओटीपी दर्ज करे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- स्कॉलरशिप फॉर्म आवेदन शुरू 23 नवंबर 2021
- आवेदन करने की लास्ट तारीख 15 अप्रैल 2022
- स्टेटस चैक करने के लिए लिंक 6 मई को एक्टिवेट हुआ था।
दस्तावेजों की सूची
- आधार कार्ड
- हरियाणा डोमिसाइल
- इनकम सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- 10 वीं और 12 की डीएमसी
- परिवार पहचान पत्र
- कॉलेज दाखिले की फीस Receipt
- (पिछले साल की डीएमसी , बीपीएल राशन कार्ड और फादर डेथ सर्टिफिकेट अगर है तो ; अन्यथा इग्नोर करें)
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- हायर एजुकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्कॉलरशिप ऑप्शन पर टैप करें।
- जिसके बाद नई विंडो ओपन होगी।
- अब रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करें।
- जानकारी भर कर डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर दें।
महत्वपूर्ण लिंक
- ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/ApplicationStatus
- ऑफिशियल वेबसाइट harchhatravratti.highereduhry.ac.in
- रजिस्ट्रेशन लिंक https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/StudentRegistration
- हरियाणा एजुकेशन न्यूज़ : Latest Posts
अन्य जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर और जीमेल आईडी
9888631114, 9646040255, 9646039936 ; [email protected]
कितनी मिलेगी राशि
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति- sc को 14 हजार तक साल के दिए जाएंगे।
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति BC को 750 रूपए मासिक दिए जाएंगे
- अनुसूचित जाति के लिए समेकित वजीफा और मुफ्त पुस्तक योजना राशि 3 हजार रूपए महीने के है।
- स्वतंत्रता सेनानियों के स्नातक बच्चों के लिए वजीफा 2 हजार से 3 हजार तक है।
- अंडर ग्रेजुएट लड़कियों को स्टेट मेरिट स्कॉलरशिपरु 3 हजार रूपए साल के दिए जाएंगे
- हरियाणा राज्य सराहनीय प्रोत्साहन योजना वार्षिक राशि 2 हजार रूपए से 5000 रुपए तक
- यूजी/पीजी छात्रों को स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप में 900 रुपए तक महीने के दिए जाएंगे।
Frequently Asked Questions 🔰 FAQ🔰
Har Chhatravratti Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें
Har Chhatravratti Scholarship पोर्टल के माध्यम से
हर छात्रवृत्ति योजना के लिए लास्ट डेट क्या है
15 अप्रैल 2022