Tech News : अपने Computer में RAM को कैसे बढ़ाया जाए ? और बढ़ाने के बाद कैसे चेक किया जाए ?

Join and Get Faster Updates

Tech News :

आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप Pen Drive को RAM बना कर अपने computer मैं इस्तेमाल कर सकते हैं ।

मैं external RAM जोड़ने के बारे में जानकारी नहीं दे रहा , पर मेरा method आपकी सहायता ज़रूर करेगा ।।

*1 ➡️पहले आप अपनी pendrive अपने Computer में लगाये । और फिर My Computer के option में जा कर अपनी डिस्क के icon पर right-click करें । फ़िर सबसे नीचे वाले properties के option पे click करे।

*2➡️ Properties की एक अलग ही window Display पे ओपन होगी । उसमे जाकर आपको Ready Boost पे left-click करना है।।

*3➡️ Ready Boost में आने वाले options की जानकारी नीचे है ⬇️????
#️⃣Do not use this device :- अगर आप इस पर click करेंगे तो आपका drive अपनी storage, computer से साझा नही करेगी । यह option पहले से ही चुना हुआ होता है ।
#️⃣Dedicate this device to Ready Boost :- अगर आप इस option पर click करेंगे तो आपकी drive की free space, computer में Extra RAM की तरह काम करेगी।

मतलब अगर आपकी pendrive में 8 GB Free Space है, तो आपके computer में यह 8 GB Extra RAM बन जाएगी ।

#️⃣Use This Device :- इस option की मदद से आप अपनी मर्ज़ी से free space में से जितनी भी Space को RAM की तरह उपयोग करना चाहे तो कर सकते हैं ।आप इसमें अपनी मर्ज़ी से space सेलेक्ट कर सकते हैं।

मतलब जैसे आप अगर 2048 MB RAM इस्तेमाल करना चाहे तो 2048 MB ही RAM की तरह काम करेगी ।

*4➡️ अब सब कुछ select करने के बाद आप apply पर click कर दें। एक process की window खुल जाएगी ।
जैसे ही ये process खत्म होगी , तब आप अपनी उस pendrive को RAM बना कर इस्तेमाल कर सकेंगे ।।। आपकी USB disk में Ready Boost Cache File नाम की एक file खुद ही बन जाएगी। इसका मतलब यह है कि आपकी pendrive एक RAM की तरह काम करना शुरू कर गयी है।।

अगर आप इसे बंद करना चाहे तो USB की properties दोबारा open करके Do Not Use This Device सलेक्ट कर लें । इस से आपकी disk फ़िर से साधारण हो जायेगी।

????????????आप Alt+ Enter key शॉर्टकट properties ओपन करने के लिए कर सकते है।????????????