Hbse Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने डी०एल०एड फरवरी 2022 परीक्षा का परिणाम आज 12 मई 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है जिसके लिए विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं।

परीक्षा फरवरी-2022 में जिन्होंने एग्जाम दिया था और उनकी रि-अपीयर आई है तो वह परीक्षार्थी जुलाई में एग्जाम दे सकते हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की निम्नलिखित तिथियां है।
- बिना विलम्ब शुल्क के फॉर्म भरने की तारीख 17 मई 2022 से 31 मई 2022
- 100 रूपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क के साथ अप्लाई करने की डेट 1 जून से 7 जून 2022 तक
- 300 रूपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भरने की तारीख 7 जून से 14 जून 2022 तक
- 1000 रूपये शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भरने की तारीख 15 जून से 21 जून 2022 तक
डी०एल०एड (रि-अपीयर) परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 /- रूपये प्रति विषय है तथा एक से अधिक विषयों में (रि-अपीयर) परीक्षा शुल्क 200 /- रूपये प्रति विषय अतिरिक्त लिया जायेगा अर्थात् अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000/ जाएगा। रूपये से अधिक नहीं लिया
Hbse Dled Exam Result 2022 : एचबीएसई डी०एल०एड रिजल्ट कैसे देखें
- Hbse official website पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए रिज़ल्ट ऑप्शन पर जाएं।
- एचबीएसई डी०एल०एड रिज़ल्ट डाउनलोड कर लें।
D.El.Ed Result for Adm. Year 2020 (1st year) Reappear
D.El.Ed Result of Adm. year 2017, 2018 & 2019 (1st & 2nd Year) Reappear/Mercy Chance.
Rechecking/Re-Evaluation Registration for D.El.Ed (Re-Appear/Mercy Chance Exam Feb.-2022)