Haryana 8th class board news : हरियाणा में 8 वीं कक्षा बोर्ड की होगी आदेश जारी

Join and Get Faster Updates

Hbse News : हरियाणा बोर्ड द्वारा 53 वें स्थापना दिवस पर 8 वीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड द्वारा ली जाएगी ऐसा फैसला लिया है। 8 वीं की कक्षा पहले भी बोर्ड के द्वारा ली जाती थी जिसे 2010 के बाद सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार सामान्य कर दिया गया था।

docscanner 02 feb 2022 9 54 am6738643545449692189.

हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा अब मिडल वार्षिक परीक्षा मार्च 2022 Hbse द्वारा ही आयोजित होगी। अर्थात जो विद्यार्थी अभी 8 वीं कक्षा में है वह बोर्ड की परीक्षा देंगे।

जिसमे फेल भी किए जाएंगे पहले जैसे सभी को पास नहीं किया जाएगा। 8 वीं बोर्ड के रिजल्ट के बाद जो विद्यार्थी फेल होते हैं उन्हें दो माह के अन्दर-अन्दर दोबारा से परीक्षा देनी होगी। अगर वह फिर भी पास नहीं होते हैं तो वह 8 वीं कक्षा में ही माने जाएंगे।

जारी नोटिस के अनुसार निदेशक-कम-राज्य शैक्षिक प्राधिकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् हरियाणा, गुरूग्राम (SCERT) द्वारा 8 वीं बोर्ड की परीक्षा कराने का दायित्व दिया है।

हरियाणा बोर्ड 8 वीं कक्षा का सिलेब्स डाउनलोड लिंक

https://bseh.org.in/8th-syllabus