HBSE 12TH RESULT 2023 : हरियाणा बोर्ड परिणाम जारी , साइट चल रही है सही

Join and Get Faster Updates

Hbse 12th Result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) द्वारा 12 वीं कक्षा के Exam फरवरी मार्च 2023 में आयोजित हुए थे। जिसके लिए पेपर की चेकिंग 3 अप्रैल से शुरू हुई थी। और अब मई के मध्य में यानि 15 मई तक Hbse 12th Result जारी किया जाएगा। जिसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए अन्य जानकारी नीचे दी गई है। HBSE 10TH RESULT यहां देखें

बता दें की hbse 12th result 81.65% रहा और स्वयंपाठी बोर्ड का रिजल्ट 52.44 % रहा। इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.66 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.23 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.51 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 77.70 रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3,587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,881 पास हुए।

Hbse 12th Result 2023 हुआ तैयार अब इस दिन आएगा

Hbse Result Update : हरियाणा बोर्ड में सत्र 2022 – 2023 में 6,43,071 परीक्षार्थियों ने 10वीं- 12वीं की परीक्षा दी। जिनमें से कुल 10 वीं की परीक्षा देने वालो की संख्या है 2,96,329 और 12वीं की परीक्षा देने वालो की संख्या 263409

Hbse open बोर्ड की बात करें तो उसमे 73240 ने ओपन से दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी । बता दें की बोर्ड द्वारा उड़नदस्तों से सख्ती बर्ती थी जिसके माध्यम से 1819 नकलची को पाड़ा और उन पर यूएमसी दर्ज की और इसके अलावा 24 Impersonation पर केस भी दर्ज किया।

HBSE 12TH TOPER : यहां देखें

  • प्रथम स्थान पर रही छात्रा भैंसी, नव भारत सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सिवानी मंडी, भिवानी ने 498 अंक प्राप्त किए छात्रा जसमीत कौर
  • संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल श्राम करनाल ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है
  • कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जहांगीरपुर, झज्जर व मानसी सैनी, सैनी कन्या सोनियर सैकेण्डरी स्कूल, रोहतक तथा प्रिया, आर्य कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उकलाना मंडी, हिसार ने 496 अंक अर्जित करके तीनों छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

Hbse result नोटिस के अनुसार सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,57, 116 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,09,933 उत्तीर्ण हुए तथा 47,183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,25,696 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,09,491 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 87.11 रही, जबकि 1,31,420 छात्रों में से 1,00,442 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 76.43 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीसदी ज्यादा पास% हासिल किया । DOWNLOAD NOTICE

12TH_OVERALL_TOP3

12th_passper_regular_with disttwise

12TH_TOP3_STREAMWISE

12TH_TOP3_DISTWISE

New 12th_passper_private_with Distt wise

Hbse 12th Result Date

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 2023 में 27 फरवरी से 28 मार्च तक चले थे।

Haryana Board Result अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की Date 15 मई

Hbse 12th Result 2023 : एचबीएसई रिजल्ट कैसे देखें।

  • Hbse की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए मेन वेबसाइट पर जाएं।
  • और फिर लेटेस्ट न्यूज ऑप्शन से या रिज़ल्ट ऑप्शन पर जाएं।
  • Hbse 12th Result 2023 लिंक पर जाएं।
  • मांगी गई जानकारी भरें जैसे एग्जाम टाइप रोल नंबर और जन्मदिन की तारीख
  • सिक्योरिटी कैप्चा भरने के बाद सबमिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
  • जिसके बाद Hbse 12th Sarkari Result की पीडीएफ/स्क्रीन शॉट/ प्रिंट आउट के रूप में सेव कर रख सकते हैं।

Hbse 12th Result Link

Hbse Official Websitebseh.org.in
Hbse 12TH Board Result PORTALClick Here
Hbse 12TH Result LINK 1Download Link
Hbse 12TH Result LINK 2Download Link
Hbse Telegram GroupJoin Link

Leave a Comment