Education News : 12 वीं के परिणाम के बाद से दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए हरियाणा के सभी कॉलेजों में दाखिले के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके तहत 16 अगस्त से सभी हरियाणा कॉलेजों के दाखिले शुरू होंगे।
10 से पहले तक कॉलेजों वालो के पास एक ड्रिल मौका था। जिसमे कॉलेज वालो ने एडमिशन पोर्टल पर डाटा अपलोड करके चैक किया था। जिससे पता चल सके की पोर्टल में कोई समस्या है या नही सही से चल रहा है या नही।
विद्यार्थी अपने आस पास के कॉलेज की शीट्स चैक कर रहे हैं। जिसके अनुसार वह दाखिले ले सकें । नीचे हम हरियाणा अंबाला में उपस्थित राजकीय कॉलेजों की डीएचई को भेजी गई सीटों की संख्या बताएंगे।
राजकीय कालेज नारायणगढ़ , अंबाला में बीए की 240, बीकाम की 160 और बीएससी नॉन मेडिकल की 80 शीट है।
अंबाला शहर में उपस्थित डीएवी कालेज की कुल शीटें :- बीए की 160 और बीकॉम की भी 160 हैं
एमडीएसडी गर्ल्स कॉलेज , अंबाला शहर में निम्न कोर्सेस की शीट्स हैं :- बीए की 240 , बीकाम की 190, और बीकाम आनर्स की 60
बीकाम वोकेशनल कंप्यूटर एप्लीकेशन की कुल शीटें 50 है। इसके साथ ही इसी कॉलेज में साइंस की शीटे कुल 550 हैं।
बीएससी फैशन डिजाइनिग की 30 , बीएससी मेडिकल एडिड 80 की और बीएससी मेडिकल सेल्फ फाइनेंस की 20 व बीएससी नॉन मेडिकल एडिड की 420 शीट्स हैं।
मुलाना के एमपीएन कालेज में बीए की कुल शीट्स 80 है।
राजकीय कालेज, साहा (अंबाला) में बीए सेल्फ फाइनेंस की 80 और बीकाम सेल्फ फाइनेंस की 160 शीट्स है। बीए की 240, बीकाम की 160 और बीएससी नॉन मेडिकल की 80 शीट है।
शहजादपुर में स्थित राजकीय महिला कालेज में दाखिले के लिए बीए की 450 , बीकाम की 240 और बीएससी नॉन मेडिकल की 140 शीट्स हैं।
संत मोहन सिंह खालसा लबाणा गर्ल्स कालेज (अंबाला) :- बीए की 240 बीकॉम की 80 , बीए एडेड की 176, बीए सेल्फ फाइनेंस की 88 व बीकॉम सेल्फ फाइनेंस की 88 बीएससी नॉन मेडिकल 66 शीट्स है।
डीएवी कालेज नन्योला, अंबाला शहर में बीए 160 , बीकाम 80 और बीएससी नॉन मेडिकल की 60 शीट्स है।
देव समाज कालेज फार गर्ल्स, अंबाला शहर में बीए एडिड की 154 , बीकॉम एडिड की 80, बीकॉम वोकेशन कंप्यूटर एप्लीकेशन की 30, बीएससी फैशन एंड टेक्सटाइल डिजाइन की 30 शीट्स हैं।