Haryana Rte Admission : हरियाणा आरटीई एडमिशन 2024

Join and Get Faster Updates

Haryana Rte Admission : हरियाणा शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल द्वारा निजी स्कूलों में अनुसूचित जाति व जनजाति बच्चो के दाखिले के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की है। यह दाखिले हरियाणा प्राइवेट स्कूल में एडमिशन आरटीई नियम (Haryana Rte Admission) के तहत होगा। हरियाणा आरटीई के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में उन बच्चो को फ्री में पढ़ाया जाएगा जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपये तक है। यह निर्णय हरियाणा 134 ए नियम बंद करने के बाद लिया गया है। बता दें की यह admission फ़ॉर्म प्री स्कूल नर्सरी , प्री प्राइमेरी और पहली कक्षा के लिए शुरू हूए हैं ।

Haryana Rte Admission : हरियाणा आरटीई एडमिशन 2023

Haryana Rte Admission : क्या है हरियाणा आरटीई एडमिशन नियम

हरियाणा आरटीई एडमिशन एक ऐसी प्रवेश प्रकिया (Admision Process) है जिसमे आरटीई अधिनियम के तहत फ्री में प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिया जाता है। बता दें कि हरियाणा आरटीई नियम शिक्षा का अधिकार या फिर बच्चों का अधिकार मुफ्त के नाम से भी प्रसिद्ध है। शिक्षा मंत्री द्वारा जानकारी दी गई है की यह शिक्षा का नियम अधिनियम (आर.टी.ई) 2009 के अनुभाग 12 (1) (सी) से लिया गया है। जिसके अंतर्गत आरटीई हरियाणा एडमिशन 2024-2025 होंगे।

Haryana Rte Admission 2024 के लिए सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को कक्षाओं में सीटों की जानकारी अपने स्कूल की वेबसाइट पर 31 मार्च 2024 तक अपलोड करनी होगी और यह जानकारी नोटिस बोर्ड , व्हाट्सएप ग्रुप आदि के माध्यम से सभी पेरेंट्स तक भेजनी जरूरी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसी आरक्षित सीटों की सूची निजी स्कूलों को अपने-अपने जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भी भेजनी होगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों को यह जानकारी एम.आई.एस. पोर्टल haryanahryedumis.gov.in पर देनी होगी, जिसका अवलोकन विभाग की वैबसाईट harprathmik.gov.in पर भी लिंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

Haryana Rte Admission 2024 Age Limit

कक्षाआयु सीमा 31 मार्च 2024 के अनुसार
प्री नर्सरी3 से 5.5 वर्ष
प्री प्राइमेरी4 से 6.6 वर्ष
पहली कक्षा5 वर्ष 6 मास तक

Haryana Rte Admission 2024 Schedule

हरियाणा 134 ए के तहत 10 % आरक्षण मिलता था लेकिन अब नए नियम आरटीआई के तहत 25 % सीटों पर आरक्षण मिलेगा। श्री कंवर पाल द्वारा जानकारी दी गई कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने के लिए तिथियां इस प्रकार है।

  • हरियाणा rte दाखिले के लिए students आवेदन शुरू होने की डेट 31 मार्च 2024
  • Haryana Rte Admission के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2024
  • 22 अप्रैल को लॉटरी द्वारा ड्रॉ निकाली जाएगी।

हरियाणा आरटीई एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें

  1. हरियाणा प्राइमरी एजुकेशन harprathmik.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए Haryana Rte Admission 2024 offline form नोटिस को डाउनलोड करें
  3. और उसमे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
  4. अदमिसिऑन फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट निकलवा लें ।
  5. जिसके बाद उसमे बच्चे की जानकारी ध्यान से भरें और जरूरी दस्तावेज साथ मे लगाएं
  6. फ़ॉर्म भरने के बाद उसे स्कूल में जमा करवाएं।

Haryana Rte Admission 2024 Important Links

ऑफिसियल सरकारी वेबसाईटhttp://harprathmik.gov.in
हरियाणा rte admission फ़ॉर्म नोटिसadmission rte haryana
हरियाणा एजुकेशन न्यूजयहाँ देखें

Leave a Comment