HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2022 : एनएमएम स्कॉलरशिप एग्जाम एडमिट कार्ड
HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2022 : राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्
(State Council of Educational Research & Training) द्वारा एनएमएम स्कॉलरशिप फॉर्म नोटिस जारी कर दिया है। जिसके लिए परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित होगी। डीईओ ने जिलेभर के संबंधित सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में परिषद द्वारा जारी आदेश भेज दिए है।
एनएमएम स्कॉलरशिप शेड्यूल , ऑफिशियल नोटिस , अप्लाई लिंक , एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक व HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2022 अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

इस एनएमएम स्क्लारशिप का फॉर्म भर कर परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद हर महीने विद्यार्थी को 1 हजार रूपए दिए जाएंगे।
- प्रॉस्पेक्ट्स जारी होने की तिथि 25 अगस्त 2022
- हरियाणा एनएमएम स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 25 अगस्त 2022
- एनएमएम स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन बंद करने की तिथि 5 अक्तूबर 2022
- परीक्षा तिथि 20 नवंबर 2022 जो सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चलेगी
- NMMS SCHOLARSHIP ADMIT CARD DOWNLOAD DATE : 11 NOVEMBER
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए सरकारी या अनुदान प्राप्त स्कूल में 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने 7 वीं की कक्षा इन्हीं स्कूल से की हो।
विद्यार्थी के माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार से कम होनी चाहिए। जिसकी इनकम ज्यादा है वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकेगा।
नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2022 के फॉर्म भरने के बाद परीक्षा होगी। जिले स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिले के कोटे के अनुसार स्कॉलरशिप दी जाएगी।
- एससी को 20 प्रतिशत
- बीसी ए को 16 प्रतिशत
- बीसी बी को 11 प्रतिशत
- शारीरिक विकलांग को 4 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी।
लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे।
- मानसिक योग्यता परीक्षण
इस परीक्षा में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता (तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण आदि) को जांचने के लिए भाग है।
बहुविकल्प प्रकार के एक-एक अंक के 90 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
- बौद्धिक योग्यता परीक्षण
इस परीक्षा में बहुविकल्प प्रकार के एक-एक अंक के 90 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। मानसिक योग्यता परीक्षण का केवल एक भाग है, जबकि बौद्धिक योग्यता परीक्षण के तीन उपभाग
तीनो उपभागों में विषयानुसार अंको का विभाजन निम्नानुसार है
भाग 1 : विज्ञान (Science) 35 नंबर का
भाग 2 : गणित (Mathematics) 20 नंबर का
भाग 3 : सामाजिक विज्ञान (Social Science) 35 नंबर का
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एचबीएसई bseh.org.in और एससीईआरटी ऑफिशियल वेबसाइट scertharyana.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अप्लाई लिंक पर जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
- NMMS SCHOLARSHIP ADMIT CARD DOWNLOAD LINK
- एचबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in
- एससीईआरटी ऑफिशियल वेबसाइट scertharyana.gov.in
- एमएमएम स्कॉलरशिप ऑफिशियल नोटिस Download Here
- रजिस्ट्रेशन लिंक Click Here
- Haryana Free Job Alert Telegram Link