Google Chat कब लॉन्च होगा , गूगल चैट के बारे में पूरी जानकारी यहां पर पढ़ें

Join and Get Faster Updates

Google News – गूगल 2021 की शुरुआत में नई सुविधाएँ पेश करने जा रहा है। ताकि Google उपयोगकर्ता लाभ उठा सकें। Google 2021 से पहले कुछ प्रीमियम फीचर्स की पेशकश करता था। लेकिन अब Google की नई रिपोर्ट में Google अपने फीचर्स में बदलाव करने जा रहा है, जिसके कारण Google फ्री में प्रीमियम फीचर्स देगा।

Google Chat


Google Team – गूगल टीम द्वारा 2020 नवंंबर में ही घोषणा कर दी गई थी कि गूगल जीमेल (Gmail) में चैट और मीट का नया फीचर अपडेट करेंगे.गूगल मीट (Google Meet) अपने एप्लिकेशन में तो चलेगा ही और गूगल मीट (Google Meet) नवंबर से Gmail में भी चलेगा. ऐसे ही गूगल चैट भी 2021 जनवरी के अंत में फ्री में चला सकेंगे जो 2021 से पहले प्रीमियम था. जिसे अब मई की शुरुआत में लॉन्च कर दिया गया है।

कब आएगा गूगल चैट

गूगल टीम ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में जानकारी देते हुए बताया है कि गूगल चैट 25th January से शुरू हो जाएगा. जिसे आप Gmail के साथ साथ आप गूगल चैट (Google Chat) को गूगल (Google) के अलग अलग उत्पाद में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल चैट कैसे चालू करें

गूगल चैट (Google Chat) के लिए आप GMail और गूगल चैट (Google Chat) एप्लिकेशन का यूज कर सकते हैं.
Gmail में गूगल चैट का लाभ उठाने के लिए आपको पहले Gmail एप्लिकेशन को अपडेट करना होगा.
Gmail App Update करने के बाद Settings में जाना होगा .
सेटिंग्स में जाने के बाद आपको अपना अकाउंट सिलेक्ट करना होगा.
Google Chat कब लॉन्च होगा


जिसके बाद जनरल ने जाकर आप स्मार्ट फीचर्स एंड personalization को ऑन करना पड़ेगा.
जिसके बाद आप गूगल चैट का लाभ उठा सकते हैं. जो सभी के लिए 25 Januaru 2021 से शुरू होगी बिल्कुल फ्री में.
जीमेल में कैसे चलाएं?
1). Gmail Application को अपडेट करें . अगर कर रखा है तो सेटिंग्स को अपडेट करें.
2). अगर आपके के पास Gmail update करने के बाद भी गूगल मीट Gmail में नहीं चल रहा है तो आपको Gmail की सेटिंग्स में जाना होगा.

Gmail Latest Version ~ Settings ~ Select Account ~ Meet ~ ????☑️

सेटिंग्स में जाने के बाद आप अपने अकाउंट को सिलेक्ट कर सकते हैं जिसमे आप गूगल मीट इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
गूगल चैट

सेटिंग्स में जाने के बाद Meet वाले ऑप्शन पर जाकर आप इसे ऑन कर सकते हैं .

Gmail Latest Version ~ Settings ~ Select Account ~ Meet ~ ????

अगर आप Gmail में Meet वाला ऑप्शन हटाना चाहते हैं तो भी आप इन सब स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.