आरोग्य सेतु और को विन ऐप से कॉविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

Join and Get Faster Updates

Covid 19 Vaccine Certificate : अगर आप ने कोरोना वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज ले ली है, तो आपको कॉविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट अवश्य डाउनलोड करना चाहिए। जिसे दिखा कर आप अन्य क्षेत्र में भी जा सकते हैं। जिसकी जरूरत आपको अवश्य पड़ेगी। जो सबूत है कि आपने Covid 19 की वैक्सीन ले ली है। तो आप नीचे देख सकते हैं कि कैसे आरोग्य सेतु और को विन ऐप से कॉविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करें।

www.dimpledhiman.com%252840%2529

नागरिक डिजिटल कॉविड प्रमाण पत्र डाउनलोड को विन ( Co Win) ऐप से ऐसे करेंं।

Cowin ऐप/वेबसाइट पर विजिट करें। या यहां क्लिक करें
साइन या रजिस्ट्रेशन करें। और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें।
मोबाइल नंबर पर आएं ओटीपी भरें।
नाम के अनुसार अपना विवरण भर कर ऑनलाइन कॉविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैंं।
जिसके बाद यह सर्टिफिकेट यात्रा के दौरान दिखा सकते हैं। चाहे वह अंतर राज्य हो या अंतर्रष्ट्रीय। इससे यह साबित होता है कि आपको कोरोना से संक्रमित होने चांस कम हैं।

आरोग्य सेतु से कॉविड वैक्सीन सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और साइन इन करें।
ऊपर दिखाई दे रहे co-win प्लेटफॉर्म पर जाएं।
जिसके बाद आपको 13 अंको का आईडी नंबर भरें (beneficiary reference ID)
जिसके बाद पॉपअप विंडो दिखाई देगी, जिसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर टैप कर आप कॉविड-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें।

Umang App से ऐसे करें वेसिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन।

सबसे पहले उमंग ऐप को ओपन करें । और को विन सेक्शन ( Co Win Section) पर जाएं।
जिसके बाद रजिस्टर / लॉगिन फॉर वैक्सीनेशन पर टैप करें।
जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर भर कर ओटीपी दर्ज करें।
जिसके बाद आपको अपनी आईडी प्रूफ देनी होगा। और ओके पर टैप करें।
बता दें की उमंग ऐप में 4 नंबर को एक साथ वेसिनेशन के लिए रजिस्ट्र किया जा सकता है। जिसके लिए एड मोर पर टैप करना होगा। और ऊपर दी गई प्रक्रिया को दोहराना होगा।