Common University Entrance Test 2024 online form

Join and Get Faster Updates

Common University Entrance Test : यूनिवर्सिटी ग्रेंट्स आयोग (यूजीसी) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 रजिस्ट्रेशन cuet 2024 Registration) के लिए नोटिस (cuet 2024 notification) जारी किया है।

यह एग्जाम सभी सेंट्रल विश्विद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट दाखिले (Cuet Ug Admissions 2024) के लिए इसी सत्र से जरूरी कर दिया है। अब पहले जैसें 12 वीं के अंको के आधार पर एडमिशन नहीं होगा। जो भारत की 13 भाषाओं में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसका सिलेबस 12 वीं बेस पर ही एनसीईआरटी आधारित होगा।

इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी एग्जाम (Cuet Exam 2024) में विद्यार्थी 6 सब्जेक्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसमे रिजर्वेशन पहले जैसा ही रहेगा। इस टेस्ट का मकसद सभी को मौका देना है जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं।

Common University Entrance Test
Common University Entrance Test 2024 online form

यूजीसी द्वारा सीयूईटी 2024 परीक्षा ( CUET 2024 Exam) को लेकर ट्वीट अकाउंट और ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी जानकारी पब्लिश की है ताकि विद्यार्थियों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और वो सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam) आसानी से दे सकें। बता दें कि सीयूईटी 2024 परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) / National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाएगी। जिसके लिए विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (CUET 2024 Registration Form) एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in के माध्यम से भर सकेंगे।

Common University Entrance Test 2024 Exam Schedule

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू 27 फरवरी 2024
  • cuet लास्ट डेट 31 मार्च 2024

आवेदन शुल्क

Cuet form fees कैटेगरी अनुसार अलग अलग है

जनरल : 650
ओबीसी : 600
एससी , एसटी : 550
भारत से बाहर वालो के लिए 3000

CUET परीक्षा 2024 निम्न 13 भाषाओं में आयोजित होगी

यूजीसी द्वारा जारी नोटिस में सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam 2024 ) किस किस भाषा में होगी वह मेंशन किया हुआ है ताकि हर छात्र अपनी भाषा के अनुसार आसानी से Cuet exam दे सके।

  1. हिंदी
  2. मराठ
  3. गुजराती
  4. तमिल
  5. तेलुगु
  6. कन्नड़
  7. मलयालम
  8. उर्दू
  9. असमिया
  10. बंगाली
  11. पंजाबी
  12. उड़िया
  13. अंग्रेजी

सीयूईटी एडमिशन 2024 सिलेबस : Common University Entrance Test syllabus

यूजीसी चेयरमैन जगदीश द्वारा जानकारी दी गई है की यह एग्जाम एनसीईआरटी सिलेबस के आधार पर ही होगा। जो 12 वीं बुक्स में से ही nta द्वारा तैयार किया जाएगा। पूरा सिलेबस nta अपनी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Cuet Pattern pattern : सीयूईट परीक्षा का समय लगभग 2 घंटे का होगा। जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आएंगे। बता दें कि Cuet negative marking होगी सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। और गलत उत्तर का 0.25 अंक कटेगा।

Common University Entrance Test 2024 Important Links

cuet ug portalclick here
nta websitehttps://www.nta.ac.in/
cuet ug noticeclick here