Tech News : Android पर Google Chrome ‘वेब फ़ीड’ RSS रीडर को कैसे सक्षम करें?

Join and Get Faster Updates

Chrome : गूगल क्रोम में कुछ ऐसे फीचर उपलब्द है, जिसके विषय में सभी क्रोम 90 यूजर्स को नहीं पता है। गूगल क्रोम एंड्रॉयड वर्जन में एक नया फीचर हाल ही में लॉन्च हुआ है। जिसकी घोषणा गूगल ने I/O 2021 में की थी। जिसमे Google ने कहा की अब तक इस फीचर का परीक्षण चल रहा है।

अभी तक यह घोषणा नहीं को गई है की यह फीचर एंड्रॉयड , आईओएस या वेब के लिए आएगा भी या नही।
परंतु आप आज ही इस फीचर का परीक्षण कर सकते हैं। जिसे वेब फीड के नाम से जाना जाएगा।

Android पर Google Chrome 'वेब फ़ीड' RSS रीडर को कैसे सक्षम करें? - डिंपल धीमान
वेब फीड का इस्तेमाल करने के लिए क्रोम के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका अनुभव प्राप्त करने के लिए क्रोम यूजर chrome://flags/#web-feed पर जा सकते हैं।
जिसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू पर जाकर एनेबल कर सकते हैं।
जिसके एनेबल करने के बाद यूजर किसी वेबसाइट पर विजिट करता है तो उस वेबसाइट का आरएसएस को फॉलो कर सकता है।
ताकि गूगल क्रोम यूजर को वेब साइट के नए इंडेक्स किए गए नए पोस्ट भेज सकें।
इसका इस्तेमाल यूजर ट्रस्टेड वेबसाइट्स के लिए कर सकते हैं या फिर करियर न्यूज़ / जॉब संबंधी पोस्ट देखने के लिए।
जिसमे यूजर उस पोस्ट का शीर्षक, साइट का नाम, प्रकाशन समय, साझा करने के लिए बटन और इस्तेमाल की गए इमेज आदि।
सभी नवीनतम गूगल समाचार , ब्रेकिंग न्यूज़ और करियर समाचार यहां पढ़ें : डिंपल धीमान टेलीग्राम